नौकरीबिहार

Bihar Police Exam: चालक सिपाही भर्ती परीक्षा की तारीख तय, ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड अनिवार्य

10 दिसंबर को होगी लिखित परीक्षा

पटना। बिहार पुलिस में चालक सिपाही के पद पर बहाली के लिए लिखित परीक्षा 10 दिसंबर (बुधवार) को आयोजित होने जा रही है। चालक सिपाही के 4 हजार 361 पदों पर चयन के लिए लिखित परीक्षा निर्धारित तारीख को एक पाली दोपहर 12 बजे मध्यान से 2 बजे अपराहन तक होगी। राज्य के 15 जिलों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह साढ़े 9 बजे उपस्थित होने के लिए कहा गया है। बिना प्रवेश-पत्र के परीक्षा केंद्र पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है।

ई-प्रवेश पत्र करना होगा डाउनलोड

चयन पर्षद के स्तर से जारी जानकारी के मुताबित, 25 नवंबर से पर्षद की वेबसाइट पर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या आवेदन के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा जन्म तिथि जारी कर परीक्षा केंद्र के जिला की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ई-प्रवेश पत्र को पर्षद की वेबसाइट से 3 से 10 दिसंबर के बीच डॉउनलोड की जा सकती है। इसी प्रवेश-पत्र को डाउनलोड कर इसके प्रिंट ऑउट की मदद से परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति होगी।

डाक से नहीं भेजा जायेगा प्रवेश पत्र

इस बार डाक के माध्यम से प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-प्रवेश पत्र के साथ एक वैद्य फोटो पहचान-पत्र मसलन आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और मतदाता पहचान-पत्र भी प्रस्तुत करना होगा। जो अभ्यर्थी किसी कारण से वेबसाइट से ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर सकें, वे पटना के हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) कार्यालय से 8 दिसंबर की सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक डुप्लीकेट ई-प्रवेश पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा

इसके अलावा केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के स्तर से आयोजित सिपाही के 19 हजार 838 पदों का परीक्षाफल 26 सितंबर को पर्षद की वेबसाइट पर प्रकाशित किया गया है। इन चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 15 दिसंबर 2025 से पटना के गर्दनीबाग स्थित शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) में शुरू की जाएगी। इसके लिए विभागीय वेबसाइट से 25 नवंबर से प्रवेश-पत्र को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके लिए डाक से कोई भी प्रवेश-पत्र नहीं भेजा जाएगा।

परीक्षा 6 चरणों में आयोजित की गई थी

गौरतलब है कि सिपाही के 19 हजार 838 रिक्तियों से संबंधित परीक्षा 6 चरणों में आयोजित की गई थी। इस वर्ष 16 जुलाई के अलावा 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 3 अगस्त को यह लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसका परीक्षाफल 26 सितंबर को प्रकाशित किया गया था। इससे संबंधित विस्तृत सूचना चयन पर्षद की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close