छपरा

Voter List Updates: छपरा में मतदाता सूची पर बड़ा अपडेट, 1.10 लाख से ज्यादा आवेदन

राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराई गई दावा-आपत्तियों की सूची

छपरा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जिले को अब तक कुल 57 हजार 528 फॉर्म-6 प्राप्त हुए हैं। इसमें एसआईआर अवधि (एक अगस्त से एक सितंबर) के 25 हजार 928 आवेदन शामिल हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपने कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में दी। उन्होंने बताया कि एसआईआर अवधि से पूर्व 19 हजार 115 आवेदन प्राप्त थे और दावा-आपत्ति तिथि समाप्ति के बाद सोमवार तक 12 हजार 385 आवेदन आए हैं।

दावा-आपत्ति की प्रक्रिया पूरे वर्ष चलती है

जिलाधिकारी ने बताया कि नाम जोड़ने, सुधारने, स्थानांतरण और विलोपन की प्रक्रिया पूरे वर्ष चलती रहती है। जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में अर्हता तिथियों को सूची में संयोजन, सुधार या विलोपन किया जाता है। केवल चुनाव अवधि में नामांकन प्रक्रिया के 10 दिन पूर्व से यह प्रक्रिया रोक दी जाती है।

अब तक कुल एक लाख 10 हजार 205 आवेदन

जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से अब तक 1,10,205 प्रपत्र प्राप्त हुए हैं। इनमें 57,528 फॉर्म-6, 15,123 फॉर्म-7 और 37,594 फॉर्म-8 शामिल हैं। एसआईआर के दावा-आपत्ति में नाम विलोपन के 9,645 फॉर्म-7 मिले हैं। वहीं प्री एसआईआर में 217 और पोस्ट एसआईआर में 5,261 आवेदन आए। इसी प्रकार सुधार, शिफ्टिंग या ईपीआईसी प्रतिस्थापन के लिए फॉर्म-8 में एसआईआर अवधि के दौरान 17,210, प्री एसआईआर 12,798 और पोस्ट एसआईआर 7,586 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

राजनीतिक दलों को दी गई समेकित सूची

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को 28 अगस्त से 12 सितंबर तक प्राप्त सभी दावा-आपत्ति की समेकित सूची की प्रिंटेड प्रति उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि फॉर्म-6 का समेकन फॉर्म-9 में, फॉर्म-7 का फॉर्म-10 में, सुधार हेतु फॉर्म-8 को फॉर्म-11 में, एक ही विधानसभा में स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 को फॉर्म-11ए में और एक विधानसभा से दूसरी में स्थानांतरण हेतु फॉर्म-8 को फॉर्म-11बी में समेकित किया गया है।

विधानसभा स्तर पर साप्ताहिक बैठक

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजनीतिक दलों के साथ साप्ताहिक बैठक कर दावा-आपत्ति की अद्यतन स्थिति और कार्रवाई की जानकारी दें। उनके स्तर से भी सूची प्रदान की जाएगी। उन्होंने दलों के प्रतिनिधियों से बूथ की संख्या के अनुसार बीएलए बनाने का आग्रह किया और कहा कि बार-बार आग्रह के बावजूद संख्या अभी काफी कम है, जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

चुनाव संचालन की तैयारियां

बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। जानकारी दी गई कि छपरा, गरखा, एकमा और बनियापुर के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय, तरैयां, मढ़ौरा व अमनौर के लिए आईआईटी मढ़ौरा, मांझी के लिए राजेंद्र कॉलेज और परसा व सोनपुर के लिए गोगल हाई स्कूल को डिस्पैच सेंटर के रूप में चयनित किया गया है। कलेक्शन और काउंटिंग बाजार समिति परिसर में कराने की योजना है।

जिलाधिकारी ने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए इसके अनुपालन पर जोर दिया। बैठक में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविन्द्र कुमार, भाजपा के विवेक कुमार सिंह व अर्द्धेन्दु शेखर, सीपीआईएम के बटेश्वर महतो, कांग्रेस के फिरोज इकबाल, जदयू के प्रभाष शंकर, लोजपा के मृत्युंजय कुमार सिंह व अर्जुन कुमार, राजद के अनिल कुमार व गौतम कुमार यादव, रालोपा के चंदा बाबु व सुजीत कुमार सिंह, सीपीआई एमएल के सभा राय व दीपांकर मिश्रा समेत कई प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close