क्राइमछपरा

सारण पुलिस ने उड़ाई शराब माफियाओं की नींद, 1198 जगहों पर छापेमारी

अभियान के तहत 143 तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा

छपरा। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देशन में सारण पुलिस ने अवैध शराब व मादक पदार्थों के विरुद्ध पिछले छह दिनों से चलाए जा रहे विशेष महाअभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के अलग-अलग इलाकों में 1198 स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त की गई और दर्जनों तस्कर सलाखों के पीछे पहुँचे। विगत 24 घंटों में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 344.74 लीटर शराब बरामद की, 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

छह दिनों की कार्रवाई

कार्रवाईआँकड़े
बरामद तैयार शराब4,658.85 लीटर
नष्ट की गई अर्धनिर्मित शराब29,350 लीटर
गिरफ्तार अभियुक्त143
दर्ज कांड54
दर्ज सनहा62

पुलिस की छापेमारी में अब तक

जप्त सामानमात्रा/संख्या
विदेशी शराब2,954.24 लीटर
देशी शराब800.8 लीटर
स्प्रिट903.80 लीटर
गैस सिलेंडर01
गैस चूल्हा01
दोपहिया वाहन05
चारपहिया वाहन01
मोबाइल फोन01
शराब की भठ्ठियाँ ध्वस्त25

सख़्ती से शराब माफियाओं पर कार्रवाई

सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के निर्माण, सेवन, बिक्री, भंडारण और परिवहन से जुड़े लोगों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। शराब तस्करों व कारोबारियों की धर-पकड़ के लिए थाना स्तर पर विशेष टीम बनाई गई है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close