छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर मालगाड़ी का दो बोगी पटरी से उतर गया। मालगाड़ी के बेपटरी होने की सूचना पर रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। यह घटना शनिवार की रात्रि करीब 10:30 बजे हुई। जब एक मालगाड़ी कचहरी स्टेशन से खुलकर छपरा जंक्शन यार्ड में जा रही थी तभी जगदम कॉलेज ढाला के पश्चिम बुढ़िया माई मंदिर के समीप मालगाड़ी का दो बागी पटरी से उतर गया। जैसे ही इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि एक माल ट्रेन उजाला बालू लोड कर कचहरी स्टेशन से छपरा जंक्शन यार्ड में आ रही थी तभी यह घटना हुई है।
माल ट्रेन में कुल 30 बोगी था जिसमें 20 बोगी में उजाला बालू लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि आरा छपरा में बाढ को देखते हुए रेलवे के द्वारा रिजर्व में बालू रखा जा रहा था। बालू लेकर माल ट्रेन छपरा कचहरी से छपरा जंक्शन यार्ड में आ रही थी। छपरा जंक्शन के रेल अधिकारियों के द्वारा तुरंत इसकी सूचना वाराणसी मंडल को दी गई।
इसके बाद रेल कर्मी बचाव कार्य में जुट गए और रात भर चली इस बचाव कार्य के बाद सुबह 6:30 बजे तक बेपटरी हुई बोगियो को फिर से पटरी पर ला दिया गया। इस दौरान कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। लेकिन किसी तरह की कोई हताहत होने की सूचना नहीं है।
Publisher & Editor-in-Chief