
छपरा। सारण के गड़खा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में एक भोजपुरी गायक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान मीठेपुर गांव निवासी सत्येंद्र राय (28) के रूप में हुई है। सत्येंद्र का शव घर से 500 मीटर दूर वेद नारायण हाई स्कूल के पास मिला। सत्येंद्र न केवल भोजपुरी गायक थे, बल्कि राजद कार्यकर्ता भी थे और पार्टी के लिए गीत गाया करते थे।
परिवार के अनुसार, सत्येंद्र राय खेती के साथ-साथ भोजपुरी गाना गाते थे और उनके कई गाने यूट्यूब व सोशल मीडिया पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र रात में अपने एक दोस्त के यहां गए थे और लौटते समय उनकी हत्या कर दी गई। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक और एक मारुति कार बरामद की है।
परिवार का बयान
सत्येंद्र के परिवार का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और यह हत्या साजिश के तहत की गई है। उनके भाई ने बताया कि सत्येंद्र का व्यवहार सभी के साथ अच्छा था, लेकिन इस हत्या ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।
पुलिस की कार्रवाई
गड़खा थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि फिलहाल मामला आपसी विवाद का लग रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
गांव में दहशत का माहौल
इस हत्या के बाद से मोहम्मदपुर गांव और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है। सत्येंद्र राय के प्रशंसक और राजद कार्यकर्ता उनके निधन पर शोक जता रहे हैं।
Author Profile

Latest entries
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी
छपराJanuary 3, 2026Udyog Varta: सारण के डीएम ने उद्यमियों के साथ किया संवाद, बनेगा कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर
क़ृषिJanuary 3, 2026सारण में धान अधिप्राप्ति के लिए 259 पैक्स और 10 व्यापार मंडल का चयन, 27 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन



