टेक डेस्क। बीएसएनएल में सिम पोर्ट कराने या नई सिम खरीदने से पहले आपको अपने क्षेत्र में बीएसएनएल नेटवर्क कवरेज चेक कर लेना चाहिए। ताकि आपको सिम कंपनी बदलने के बाद पछताना न पड़े। हम आपको यहां बीएसएनएल नेटवर्क कवरेज चेक करने का तरीका बता रहे हैं।
क्या आप BSNL में स्विच करने का प्लान कर रहे हैं?
यदि हां तो आपको अपने एरिया में नेटवर्क चेक कर लेना चाहिए। क्योंकि यदि आपके एरिया में BSNL का नेटवर्क नहीं होगा तो आप मोबाइल नंबर पोर्ट कराकर फंस सकते हैं। BSNL का नेटवर्क चेक करने के लिए आपको nPerf.com पर जाना है। इसके बाद आपको coverage map पर जाना है। यहां आपको कैरियर की जानकारी देनी है।
अपना एरिया दर्ज करें
कैरियर में BSNL सेलेक्ट करें और अपने शहर का नाम टाइप करें। यहां आपको शहर का मैप दिखाई देगा और कलर के हिसाब से यह भी दिखाई देगा कि BSNL का नेटवर्क कहां-कहां है।
Jio-Airtel की कवरेज भी कर सकते हैं चेक
BSNL के अलावा आप इस वेबसाइट की मदद से Jio-Airtel और VI का भी नेटवर्क कवरेज चेक कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं आप 4G, 5G के हिसाब से भी नेटवर्क कवरेज देख सकते हैं।
BSNL का 5G यूनिवर्सल सिम कार्ड
सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द 4G और 5G पर काम करने वाले ‘ओवर-द-एयर’ (OTA) और यूनिवर्सल सिम (USIM) प्लेटफार्म पेश करेगी। इससे ग्राहक भौगोलिक दायरे के बिना सिम बदल सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को अपनी पसंद का नंबर चुनने की सुविधा भी मिलेगी।
Publisher & Editor-in-Chief