छपरा में ट्रेन में चढ़ने से पहले चेक कर लें टिकट असली है या फर्जी, नहीं तो जाना पड़ेगा हवालात

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। अगर आप भी ट्रेनों में यात्रा करने वाले है तो पहले अपना टिकट जाँच कर लें कि असली है या नकली। नहीं तो छोटी सी गलती भारी पड़ सकती है। मंडल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक शेख रहमान के निर्देश के नेतृत्व में टिकट जालसाजों पर अंकुश लगाने हेतु सक्रियता बढ़ाते हुए मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों एवं टिकट जांच कर्मचरियों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

इसी क्रम में छपरा मुख्य टिकट निरीक्षक, छपरा (आईसीपी), अन्य टिकट जाँच सदस्यों के द्वारा ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत ताप्तिगंगा एक्सप्रेस में 04 व्यक्तियो को विरूपित टिकट के साथ पकड़ा गया तथा पकड़े गये सभी व्यक्तियो के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुये रेलवे सुरक्षा बल को सुपुर्द कर दिया गया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाराणसी मंडल में विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसमे मंडल के छपरा ,बलिया,मऊ, वाराणसी एवं बनारस इत्यादि स्टेशनों के टिकट जांच परीक्षक तथा स्लीपर, (आईसीपी), एवं रेड की टीमों को विशेष रूप से लगाया गया है ।

रेलवे सुरक्षा बल टीमों द्वारा भी स्टेशन एवं टिकट काउंटरों पर लगे क्लोज सर्किट कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है तथा संधिग्द्ध यात्रियों से पूछ-ताछ की जाती है ।

उक्त फर्जी निरुपित UTS टिकट की वाणिज्य विभाग द्वारा की गयी जाँच में पाया गया कि में इसमें फेर बदल किया गया है जिसके आधार पर मण्डल के वाणिज्य विभाग द्वारा इस तरह के मामलों को पकड़ने हेतु स्पेशल ड्राइव चलायी जा रही है।