छपरा। सारण जिले के एकमा प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर में रसूलपुर के अलावा केदार परसा, चड़वां व असहनी गांवों का शनिवार को महावीरी अखाड़ा जुलूस आयोजित हुआ. इस दौरान पारंपरिक हथियारों के साथ ग्रामीणों ने विविध करतब दिखाते नजर आए. बताया गया है कि हर वर्ष शरद पूर्णिमा के अवसर पर महावीरी अखाड़ा जुलूस रसूलपुर में आयोजित होते आ रहा है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार की शाम रसूलपुर में आयोजित हो रहे अखाड़ा जुलूस के दौरान रसूलपुर, केदार परसा व चड़वां गांवों के जुलूस रसूलपुर बाजार से शांति पूर्ण तरीके से अपने करतब दिखाते व जयकारे लगाते हुए संपन्न हो गए.
वहीं बताया जाता है कि असहनी गांव के महावीरी अखाड़ा जुलूस के शांतिपूर्ण गुजरने के दौरान रसूलपुर के डॉ राजेन्द्र प्रसाद चौक पर पहुंचने के बाद कुछ शरारती तत्वों द्वारा जुलूस पर पथराव कर गया. पथराव के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी कुंज रानी विजेता घायल हो गई.
जिसे उपचार हेतु तत्काल एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ इरफान अहमद के द्वारा घायल महिला पुलिस कर्मी का उपचार किया गया. चिकित्सक ने महिला पुलिस कर्मी की हालत खतरे से बाहर बताई है.
इसके पूर्व रसूलपुर में जुलूस पर हुए पथराव के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रसूलपुर थाना पुलिस को लाठीचार्ज कर काफी मशक्कत करनी पड़ी. बहरहाल, स्थिति पुलिस के नियंत्रण में है.
Publisher & Editor-in-Chief