Chhath Puja Special Train: छपरा होकर दौड़ेगी आनंद विहार–जोगबनी पूजा स्पेशल ट्रेन
20 सितम्बर से 30 नवम्बर तक यात्रियों के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

छपरा। दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। त्योहारों में भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के बीच पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन औड़िहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर और छपरा होते हुए कुल 11 फेरे लगाएगी। संचालन 20 सितम्बर से 29 नवम्बर तक हर शनिवार आनंद विहार से तथा 21 सितम्बर से 30 नवम्बर तक हर रविवार जोगबनी से किया जाएगा।
छपरा-बलिया और सोनपुर के यात्रियों को भी होगा लाभ
04008 आनन्द विहार टर्मिनल-जोगबनी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 20 सितम्बर से 29 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक शनिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से 08.30 बजे प्रस्थान कर गाज़ियाबाद से 09.20 बजे, हापुड़ से 10.20 बजे, मुरादाबाद से 12.20 बजे, बरेली से 13.40 बजे, आलमनगर से 17.15 बजे, उतरेटिया से 17.47 बजे, रायबरेली से 19.08 बजे, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 20.40 बजे, वाराणसी जं. से 23.35 बजे, दूसरे दिन औंड़िहार से 00.18 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, बलिया से 02.10 बजे, सुरेमनपुर से 02.57 बजे, छपरा से 03.20 बजे, सोनपुर से 06.10 बजे, हाजीपुर से 06.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 07.02 बजे, बरौनी से 09.15 बजे, बेगूसराय से 09.35 बजे, खगड़िया से 10.10 बजे, मानसी से 10.22 बजे, नवगछिया से 11.10 बजे, कटिहार से 13.50 बजे, पूर्णिया जं. 14.30 बजे, अररिया कोर्ट से 15.30 बजे तथा फारबिसगंज से 16.02 बजे छूटकर जोगबनी 17.00 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा का टाइमिंग और रूट जानिए…
वापसी यात्रा में, 04007 जोगबनी-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को जोगबनी से 18.30 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 19.05 बजे, अररिया कोर्ट से 19.45 बजे, पूर्णिया जं. 20.50 बजे, कटिहार से 22.00 बजे, नवगछिया से 22.47 बजे, दूसरे दिन मानसी से 00.10 बजे, खगड़िया से 00.22 बजे, बेगूसराय से 00.57 बजे, बरौनी से 01.25 बजे, शाहपुर पटोरी से 02.10 बजे, हाजीपुर से 03.05 बजे, सोनपुर से 03.17 बजे, छपरा से 06.05 बजे, सुरेमनपुर से 06.45 बजे, बलिया से 07.45 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.55 बजे, औंड़िहार से 09.55 बजे, वाराणसी जं. से 11.10 बजे, माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 13.40 बजे, रायबरेली से 1515 बजे, उतरेटिया से 17.00 बजे, आलमनगर से 17.45 बजे, बरेली से 21.18 बजे, मुरादाबाद से 23.00 बजे, तीसरे दिन हापुड़ से 00.48 बजे तथा गाज़ियाबाद से 02.12 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनल 03.00 बजे पहुँचेगी।
ट्रेन में लगेगा 19 कोच
इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेजयान का 02, शयनयान के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 19 कोच लगाये जायेंगे।
 



