Railway Updateछपरा

Amrit Bharat Train: छपरा से आनंद विहार के लिए चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी

सप्ताह में चार दिन होगा ट्रेन का परिचालन

छपरा। रेल मंत्रालय ने यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए 15133/15134 छपरा-आनंद विहार (टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी। इस ट्रेन में थावे स्टेशन पर भी वाणिज्यिक ठहराव स्वीकृत किया गया है। इससे थावे, तमकुही रोड और पड़रौना के यात्रियों को दिल्ली, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर जैसे बड़े शहरों तक सीधी और तेज कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यह ट्रेन छपरा से सोमवार और गुरुवार को चलेगी, जबकि आनंद विहार (टर्मिनल) से बुधवार और शनिवार को चलेगी। इसका सीवान, थावे, तमकुही रोड, पड़ौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बेभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल और इटावा में इसका ठहराव होगा। इसके लिए टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।

ट्रेन का टाइम टेबल

15133 छपरा–आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस

  • छपरा से प्रस्थान : रात 10:00 बजे
  • गोरखपुर कैंट : रात 03:00 बजे
  • गोरखपुर जं. : रात 03:15/03:25 बजे
  • मल्हौर : सुबह 09:22 बजे
  • मानक नगर : सुबह 10:50 बजे
  • कानपुर सेंट्रल : दोपहर 01:35/01:45 बजे
  • चिपयाना बुज़ुर्ग : रात 09:20 बजे
  • आनंद विहार (T) आगमन : रात 10:10 बजे

15134 आनंद विहार (T)–छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस

  • आनंद विहार (T) से प्रस्थान : रात 12:20 बजे
  • चिपयाना बुज़ुर्ग : रात 01:10 बजे
  • कानपुर सेंट्रल : सुबह 07:10/07:20 बजे
  • मानक नगर : सुबह 08:45 बजे
  • मल्हौर : सुबह 09:50 बजे
  • गोरखपुर जं. : शाम 04:50/05:00 बजे
  • गोरखपुर कैंट : शाम 05:15 बजे
  • छपरा आगमन : रात 10:50 बजे

हफ्ते में चार दिन चलेगी ट्रेन

  • छपरा से : सोमवार, गुरुवार
  • आनंद विहार (T) से : बुधवार, शनिवार

इस ट्रेन का ठहराव सीवान, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनज, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बदशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल और इटावा में होगा।

प्राथमिक मेंटेनेंस छपरा में होगा।वाटरिंग स्टेशन कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, गोंडा और गोरखपुर तय किए गए हैं। इस ट्रेन में 22 कोचों वाली आधुनिक अमृत भारत रेक लगाई जाएगी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close