
छपरा। शहर में एक निजी क्लिनिक में उस समय बवाल मच गया जब एक महिला मरीज की मौत के आरोप के बाद तोड़फोड़ की घटना को कारित किया गया। घटना शहर के नगर थाना क्षेत्र के श्रीनंदन पथ स्थित भारत अल्ट्रासाउंड क्लिनिक की है, जहां बरदहिया गांव की संगीता कुमारी की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गुस्साई भीड़ ने क्लिनिक में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान करीब 15 लाख रुपए की अल्ट्रासाउंड मशीन, डॉक्टर की कार, चेंबर और शीशों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
Lakhpati Didi Yojana:महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह, बिना ब्याज मिलेगा 5 Lakh तक Loan |
डॉक्टर ने परिजनों पर इलाज में देरी का लगाया आरोप
क्लिनिक संचालक डॉ. मेजर मधुकर ने बताया कि संगीता कुमारी का इलाज उनके क्लिनिक में चल रहा था, लेकिन दो दिन पहले ही मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे फिजिशियन के पास रेफर कर दिया गया था। बावजूद इसके, परिजनों ने समय पर इलाज नहीं कराया, जिससे महिला की मौत हो गई।
IRCTC Travel Insurance: ट्रेन हादसे में बीमा क्लेम चाहिए? तो नॉमिनी अपडेट करना न भूलें |
क्लिनिक में मची अफरा-तफरी
मरीज की मौत की खबर फैलते ही लगभग 50 की संख्या में ग्रामीण और परिजन क्लिनिक पहुंच गए। देखते ही देखते भीड़ ने क्लिनिक पर हमला बोल दिया। महंगी अल्ट्रासाउंड मशीन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। डॉक्टर की निजी कार के अलावा क्लिनिक के चेंबर, फर्नीचर और शीशों को भी तोड़ दिया गया। इस दौरान स्टाफ के साथ मारपीट की गई, जिसमें कई कर्मी घायल हो गए। घटना के वक्त मौजूद अन्य मरीज और उनके परिजन डर के मारे भाग निकले।
पुलिस ने पहुंचकर संभाला मोर्चा
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि हमले में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।
डॉक्टर ने की सुरक्षा की मांग
डॉ. मधुकर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। |