छपरा। छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया-छपरा मुख्यमार्ग पर सीसीएस स्कूल के सामने दुधहिया पुल के पास हुई अधिवक्ता डबल मर्डर केस में त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने दो नामदज अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने नामजद अभियुक्त काली राय और जगदीप राय को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं इस घटना में शामिल नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते एसपी कुमार आशिष मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की और कांड का उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है।
सरेआम अपराधियों ने गोली मारकर अधिवक्ता पिता पुत्र की हत्या कर दी है। घटना सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छपरा में मेथवलिया मुख मार्ग पर दूधहिया पुल के पास की है। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मेथवलिया निवासी अधिवक्ता राम अयोध्या प्रसाद यादव तथा उनके पुत्र अधिवक्ता सुनील यादव के रूप में की गई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों पिता पुत्र सुबह में कोर्ट जा रहे थे तभी दूधहिया पुल के पास पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। जिसमें घटनास्थल पर ही पिता पुत्र दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राम अयोध्या प्रसाद यादव को सर और सीने में गोली मारी गई है वही उनके पुत्र सुनील यादव को छाती और पेट में गोली मारी गई है।
इस घटना के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। सरेआम शहर में हत्या होना चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही अधिवक्ताओं की हुजूम छपरा सदर अस्पताल में जुट गई है।
Publisher & Editor-in-Chief