क्राइमछपरा

सारण SSP की कार्रवाई से अपराधियों की शामत, 152 अभियुक्तों को भेजा सलाखों के पीछे

152 गिरफ्तार, 270 वारंट और 5 कुर्की निष्पादित

छपरा। अपराधियों और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए सारण पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर रविवार (31 अगस्त 2025) को चलाए गए इस अभियान में 152 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई। साथ ही 270 वारंट और 5 कुर्की का निष्पादन भी किया गया।

शराब कारोबार और सेवन पर कड़ी कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि शराब की बिक्री, भंडारण, निर्माण और परिवहन पर रोक लगाने के तहत सघन अभियान चलाया गया। इसमें शराब कारोबार में लिप्त 12 अभियुक्त, शराब सेवन करने वाले 44 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में देशी शराब – 708.40 लीटर, विदेशी शराब – 389.10 लीटर, नौसादर – 30 किलो, मीठा – 450 किलो, गैस सिलेंडर – 2, ड्राम – 3, ट्रक – 1, कार – 1 और साइकिल – 2 जब्त की गईं।

वारंटियों पर बड़ी कार्रवाई

अभियान के दौरान सबसे बड़ी सफलता 72 वारंटियों की गिरफ्तारी के रूप में मिली। इनमें हत्या, हत्या के प्रयास और दहेज हत्या जैसे गंभीर मामलों में वांछित आरोपी भी शामिल हैं।

अपराध की श्रेणीगिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या
शराब कारोबार12
शराब सेवन44
वारंटी72
दहेज हत्या02
हत्या का प्रयास15
हत्या02
बलात्कार01
अन्य04
कुल152

यातायात नियम तोड़ने पर वसूला जुर्माना

अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर भी सख्ती बरती गई। कुल 70 वाहनों से 1 लाख 7 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

एसएसपी का सख्त निर्देश

वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने कहा कि जिले में अपराध और शराब कारोबार पर किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जाएगा। ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि कानून-व्यवस्था और शांति बनी रहे।

थानावार बरामदगी व गिरफ्तारी

थानाबरामदगीगिरफ्तारी
मकेर420 ली. देशी शराब
मुफस्सिल377.10 ली. विदेशी शराब
तरैया140 ली. देशी शराब
दरियापुर55 ली. देशी शराब2
गड़खा30 ली. देशी शराब, 10.20 ली. विदेशी शराब
बनियापुर12 ली. देशी शराब2
भेल्दी10.40 ली. देशी शराब1
नगर10.40 ली. देशी शराब1
दिघवारा09 ली. देशी शराब
खैरा07 ली. देशी शराब1
जलालपुर05 ली. देशी शराब
जनताबाजार05 ली. देशी शराब1
रिविलगंज3.6 ली. देशी शराब1
पानापुर01 ली. देशी शराब, 1.80 ली. विदेशी शराब2

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close