छपरा

ABC Preparatory स्कूल के बच्चों ने “काले मेघा” पर रचा आज़ादी का रंगमंच

एबीसी प्रिपरेटरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर झूमे बच्चे

छपरा। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नवाजी टोला स्थित एबीसी प्रिपरेटरी स्कूल में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों की देशभक्ति और कला दोनों की चमक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई। राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में बच्चों और अभिभावकों ने एक स्वर में जन-गण-मन गाया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।

तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंजा

ध्वजारोहण के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत, नृत्य और नाट्य मंचन प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह का दिल जीत लिया। इन प्रस्तुतियों में विशेष आकर्षण रही “काले मेघा” थीम पर आधारित नृत्य प्रस्तुति, जो किसानों और कृषि को समर्पित थी। सोनाक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी, राधा कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रियार्दशिनी कुमारी, संस्कृति कुमारी, बुलबुल कुमारी, मेघा कुमारी, सृजक कुमारी और स्वाभिमान कुमार ने इस नृत्य में अपनी लय, भाव और ऊर्जा से ऐसा समां बांधा कि दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंजा उठे।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा प्रस्तुत कविताएं और लघु नाटक भी उतने ही प्रभावशाली रहे, जिनमें स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और बलिदान के प्रसंग जीवंत हो उठे। मंच सज्जा, वेशभूषा और संगीत संयोजन ने माहौल को और भी भव्य बना दिया।

advertisement

देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए योगदान देने का संकल्प

विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में देशभक्ति की भावना, सामूहिकता और भारतीय कला-संस्कृति के प्रति सम्मान को बढ़ावा देते हैं। अंत में सभी ने एक साथ देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए योगदान देने का संकल्प लिया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close