छपरा। सड़कों पर घूमने वाली एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने शिशु को जन्म दिया है। महिला सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। तभी पुलिस की नजर महिला पर पड़ी और पुलिसकर्मियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। मामला सारण जिले के जलालपुर का है। जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक अस्पताल में एक अर्धविक्षिप्त महिला ने बच्चे को जन्म दिया है।
महिला के विक्षिप्त स्थिति को देखकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिशु को लेकर भागने का भी प्रयास किया गया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधक एवं थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से बात कर छपरा सदर अस्पताल रेफर करा दिया।
महिला अपना नाम सुमित्रा देवी घर गोरखपुर बता रही है और यह भी बता रही है कि मेरे पति के मौत के बाद ससुराल वाले मुझे घर से निकाल दिए। इधर-उधर भीख मांगकर अपना गुजारा करती है।
अस्पताल परिसर में इसे लेकर दिन भर चर्चा होते रहा। अस्पताल में उस बच्चे को गोद लेने की होड़ लग गई।जिसके बाद सामुदायिक अस्पताल ने बाल दत्तक केंद्र को सूचना दी। नवजात को बाल दत्तक केंद्र को सौंप दिया गया।
Publisher & Editor-in-Chief