छपरा

छपरा में सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी विक्षिप्त महिला, पुलिस ने अस्पताल पहुंचायी

छपरा। सड़कों पर घूमने वाली एक मानसिक विक्षिप्त महिला ने शिशु को जन्म दिया है। महिला सड़क पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी। तभी पुलिस की नजर महिला पर पड़ी और पुलिसकर्मियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। मामला सारण जिले के जलालपुर का है। जहां प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक अस्पताल में एक अर्धविक्षिप्त महिला ने बच्चे को जन्म दिया है।

महिला के विक्षिप्त स्थिति को देखकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शिशु को लेकर भागने का भी प्रयास किया गया। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधक एवं थाना प्रभारी ने उच्च अधिकारियों से बात कर छपरा सदर अस्पताल रेफर करा दिया।

advertisement

महिला अपना नाम सुमित्रा देवी घर गोरखपुर बता रही है और यह भी बता रही है कि मेरे पति के मौत के बाद ससुराल वाले मुझे घर से निकाल दिए। इधर-उधर भीख मांगकर अपना गुजारा करती है।

advertisement

अस्पताल परिसर में इसे लेकर दिन भर चर्चा होते रहा। अस्पताल में उस बच्चे को गोद लेने की होड़ लग गई।जिसके बाद सामुदायिक अस्पताल ने बाल दत्तक केंद्र को सूचना दी। नवजात को बाल दत्तक केंद्र को सौंप दिया गया।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close