छपरा। सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के रामपुर सिरिसिया गांव में रात्रि में घर में सोयी महिला और किशोरी पर चाकू से जानलेवा हमला अज्ञात अपराधियों के द्वारा किया गया। जिसमें महिला की मौत हो गयी है , वहीं एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है। बुधवार की रात करीब 11: 45 के करीब हमलावरों ने घर में सोई एक महिला और एक किशोरी को चाकू से गोदकर गंभीर रूप से जख़्मी कर दिया जिसके बाद आनन- फानन में परिजनों ने पुलिस को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 ने ईलाज के लिए रिविलगंज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया ।
किशोरी का पटना में चल रहा इलाज
जहाँ प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में ले जाया गया जिसमें एक महिला को ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया और एक किशोरी को गंभीर स्थिति में बेहतर ईलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहाँ उसका ईलाज चल रहा है। मृतका की पहचान सिरिसिया गांव निवासी बद्रे आलम की पुत्री गुलशन खातुन के रूप में की गयी है। वहीं उसकी बहन की बेटी शायबा खातून गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।
घटना के सम्बन्ध में मृतका के पिता बद्रे आलम ने बताया कि रात में सभी लोंग खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में सो गये थे। रात्रि 11 :45 बजे के करीब कुछ अवाज सुनायी दी। मेरी बेटी चिल्ला रही थी जब मैंने अपना दरवाजा खोला तो बाहर से बंद था जिसके बाद कैसे भी लात मार मार कर दरवाजा खोला और जाकर देखा तो मेरी बेटी और नतीनि दोनों लहूलुहान पड़ी थी। शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे उसके बाद डायल 112 पुलिस को कॉल किया गया.
मौके पर पहुंची डायल 112 तथा ग्रामीणों के मदद से ईलाज के लिए रिविलगंज समुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में लाया गया जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहाँ मेरी बेटी को वहां डॉक्टर ने मृतघोषित कर दिया और नतीनी को पटना रेफर कर दिया गया। वहीं पुलिस के मुताबिक इस घटना के कारणों का जानकारी नहीं मिल सका है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Publisher & Editor-in-Chief