पटना। राज्य में मोटे कागज वाले स्टाम्प पेपर की बिक्री बंद होगी। इसकी जगह अब ई-स्टाम्प ही मिलेगा। इसके लिए मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग राज्य के सभी निबंधन कार्यालयों में स्टाम्प वेडिंग मशीन लगाएगा। यह एटीएम की तरह होगा। इसके माध्यम से पैसा भुगतान कर लोग खुद से ई-स्टाम्प ले सकेंगे। इसके लिए नया सॉफ्टवेयर बनाया गया है। इसका ट्रायल जल्द शुरू होगा।
मंत्री सदा और सचिव विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि इसका सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा। इस समय फिजिकल स्टाम्प पेपर की बिक्री में कालाबाजारी की शिकायत मिलती है। यह पूरी तरह से दूर हो जाएगी। लोग जरूरत के हिसाब से ई-स्टाम्प पेपर की खरीदारी कर सकेंगे। वर्तमान समय में सभी निबंधन कार्यालयों में ई-स्टाम्प की बिक्री को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम से हो रही है।
अभी फ्रैंकिंग मशीन व बैंक के माध्यम से होती है स्टाम्प बिक्री
फ्रैंकिंग मशीन के माध्यम से 1000 रुपए तक के गैर न्यायिक मुद्रांक की बिक्री निबंधन कार्यालय में की जा रही है। पटना उच्च न्यायालय और सभी व्यवहार न्यायालयों में ई-कोर्ट फीस की बिक्री एसीसी काउंटर के द्वारा को-ऑपरेटिव बैंक के माध्यम किया जा रहा है। इसके अलावा पटना उच्च न्यायालय समेत सभी 40 व्यवहार न्यायालयों फ्रैंकिंग मशीन से भी ई-कोर्ट फीस की बिक्री की जा रही है।
Publisher & Editor-in-Chief