छपरा

छपरा में सोलर पैनल की खरीदारी पर सरकार देगी 78 हजार रुपये तक सब्सिडी

छपरा। अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदकों को रूफ टॉप सोलर पैनल लगाने हेतु अनुदान दिया जायेगा।

आवेदन की प्रक्रिया:

इस योजना के तहत सम्पूर्ण देश में एक करोड़ लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिये वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

क्षमता:-
इसके तहत अलग अलग क्षमता के सोलर पैनल लगाये जा सकेंगे।

सब्सिडी:-
1 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 60 हजार रुपये तथा 3 किलोवाट सोलर सिस्टम के लिए 78 हजार रुपये की सब्सिडी का प्रावधान है।

बचत:-
1 किलोवाट क्षमता के सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ता सालाना लगभग 1400 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त कर 8 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। 2 किलोवाट क्षमता के सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ता सालाना लगभग 2900 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त कर 17 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। इसी तरह 3 किलोवाट क्षमता के सिस्टम के माध्यम से उपभोक्ता सालाना लगभग 4300 यूनिट मुफ्त बिजली प्राप्त कर 25 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं।

छत पर कितनी जगह की आवश्यकता:

सोलर पैनल सिस्टम को लगाने के लिये घर की छत पर 1 किलोवाट के लिये 100 वर्गफीट, 2 किलोवाट के लिये 200 वर्गफीट तथा 3 किलोवाट के लिये 300 वर्गफीट जगह उपलब्ध होनी चाहिये।

इस योजना के संबंध में विशेष जानकारी या सहायता के लिये कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल पूर्वी एवं पश्चिमी के कार्यालय स्थित सुविधा केंद्र पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। सुविधा केंद्र के माध्यम से इस योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।

एजेंसी चुनने की आजादी एवं लगाये गये सिस्टम पर गारंटी:

इस योजना के तहत आवेदक अपनी मर्जी से सूचिबद्ध एजेंसी में से किसी भी एजेंसी को चुन सकते हैं। सोलर सिस्टम इंस्टॉल करने के बाद एजेंसी द्वारा सम्पूर्ण सिस्टम पर 5 वर्ष तथा सोलर पैनल पर 25 वर्ष की गारंटी दी जाती है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने आज विद्युत विभाग के अभियंताओं को इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराने का निदेश दिया।

Author Profile

Ganpat Aryan
Ganpat Aryan
वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Ganpat Aryan

वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।

Related Articles

Back to top button
close