बिहार में अब जमीन के बाद लोगों का भी होगा रजिस्ट्री, जानिए क्या है नियम

बिहार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बिहार डेस्क। अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो यह खबर जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। अभी तक आपने सुना होगा कि जमीन की रजिस्ट्री होती है, लेकिन अब बिहार से लोगों का भी रजिस्ट्री करायेगी इसको लेकर योजना बनायी गयी है।  बिहार सरकार  द्धारा  हर सरकारी व जन–कल्याणकारी योजना  का लाभ  जन – जन  तक पहुंचाने के लिए ” बिहार सोशल रजिस्ट्री योजना ”  को लागू करने वाली है जिसके लिए  नीतिश कैबिनेट  ने अपनी मंजूरी भी दे दी है  जिसको लेकर हमने  रिपोर्ट  तैयार किया है ।

हाई लाईट्स

·         Bihar Social Registry Scheme को  नीतिश कैबिनेट मे मंजूरी  दे दी है,

  • योजना के तहत  सरकारी योजनाओं  का लाभ प्राप्त करने वाले प्रत्येक  लाभार्थी  को एक ही मंच  पर लाया जायेगा
  • राज्य की सभी  सरकारी योजनाओं  का लाभ एक ही मंच  पर प्रदान किया जायेगा ताकि समाज के सभी वर्गो का एक समान विकास सुनिश्चित हो।

क्या है Bihar Social Registry Scheme :

बिहार सरकार  द्धारा राज्य स्तर पर Bihar Social Registry Scheme  को लागू किया जायेगा जिसके तहत ना केवल  अब लोगों की रजिस्ट्री की जायेगी  बल्कि हर परिवार व उसके सदस्यो को यूनिक नंबर / Unique Number प्रदान किया जायेगा और इसी यूनिक नंबर  की मदद से राज्य के सभी परिवार व परिवार के सदस्य सभी  जन कल्याणकारी सरकारी योजनाओं  का लाभ प्राप्त कर पायेगें और अपना  सतत विकास सुनिश्चित  कर पायेगें।

योजना से क्या होगी लाभ:

  • योजना के तहतआम नागरिको को ” परिवार आधारित रजिस्टर ”  तैयार किया जायेगा
  • राज्य के प्रत्येक परिवार व परिवार के सदस्य को यूनिक नंबर  दिया जायेगा ताकि वे हर सरकारी योजना  का लाभ प्राप्त कर सकें
  • लोगो को एकीकृत पोर्टल से” लोक सेवाओं ”  को  प्रदान करने  के  लक्ष्य  से ” यूनिफाईड सर्विस डिलीवरी प्लेटफॉर्म  बिहार वन ”  तैयार किया जायेगा
  • आम नागरिको के लिए राज्य सरकार द्धारादी जाने वाली सेवाओं व योजनाओं  की पात्रता को एक ही  डैशबोर्ड  पर उपलब्ध  किया जायेगा
  • ” बिहार वन पोर्टल ” के माध्यम से आम नागरिको को ” सिंगल साउन ऑन एंव सिंगल विंडो ”  के माध्यम से  आवेदन  करने मे  सुविधा  मिलेगी और
  • किसी भी योजना का लाभ पाने के लिए हर बार दस्तावेज  को जमा नहीं करना पड़ेगा।