छपरा

छपरा में इंजन और चेचिस नंबर बदलकर बेचते थे चोरी की bike, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

छपरा। चोरी की बाइक को कम दाम में खरीद कर इंजन और चेचिस नंबर सहित अन्य पार्ट्स बदलकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश सरण पुलिस ने किया है। सारण जिले के गौरा थाना पुलिस टीम द्वारा अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से गौरा बाजार में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में मोटरसाईकिल सवार एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पुछताछ किया गया। पुछताछ के क्रम में उनके द्वारा चोरी का मोटरसाईकिल होने तथा इस मोटरसाईकिल को किसी अन्य से 6000 रूपये में खरीदने की बात कही। अग्रतर पुछताछ एवं उनके निशानदेही के आधार पर छापामारी में कुल 05 अन्य अभियुक्तों को चोरी किये गये 02 मोटरसाईकिल तथा अन्य पूर्जो के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़ाये अभियुक्तों द्वारा मोटरसाईकिल को चोरी कर उसके इंजन नं0, चेचिस नं0 एवं अन्य पूर्जो को बदलकर मोटरसाईकिल की खरीद बिक्री का धंधा किया जाता था। इस संबध में गौरा थाना कांड संख्या-95/24, दिनांक-10.07.2024, धारा-317(2) /317(4)/317(5) बी0एन0एस0 2023 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। पु0अ0नि0 बाजीगर कुमार, थानाध्यक्ष, गौरा थाना, पु0अ0नि0 गुलाम मुर्तजा, गौरा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम एवं पताः-
1. अरूण कुमार, पिता-रामबाबू राय, सा0-महतो मुशेहरी, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण।
2. मुकेश कुमार, पिता-प्रभु राय, सा0-तुजारपुर, थाना-खैरा, जिला-सारण।
3. इरफान कुरैशी, पिता-इकबाल कुरैशी, सा0 जगदीशपुर, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण।
4. रमाशंकर कुमार उर्फ ब्यास, पिता-कमला सिंह, सा0 चन्चौरा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण।
5. रिजवान अंसारी, पिता-सैयद अंसारी, सा0-जगदीशपुर, थाना-मढ़ौरा, जिला-सारण।
6. मिथलेश कुमार, पिता मदन भगत, सा0-पटेरा, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जप्त सामानों की विवरणीः-
1. मोटरसाईकिल-02 तथा मोटरसाईकिल के अन्य पूर्जे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button