सारण में बाल संसद के PM ने पेश किया नजीर, आर्थिक तंगी नहीं बनेगी अनाथ छात्रा की पढ़ाई में बाधा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा । सारण जिला के गड़खा प्रखण्ड में स्थापित आदर्श मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय मिठेपुर कदना की बाल संसद ने एक बड़ी नजीर पेश की है। विद्यालय के बाल संसद की प्रधानमंत्री राजनंदनी सिंह के नेतृत्व में पुस्तकालय मंत्री शाइस्ता प्रवीण, खेल मंत्री अंजली कुमारी, स्वास्थ मंत्री रेशमा कुमारी और शिक्षामंत्री आयशा कुमारी ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक भूषण कुमार सिंह को बाल संसद के माध्यम से एक आवेदन देते हुए अपनी सहपाठी छात्रा के शुल्क को माफ करने की मांग की।

जिसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उनकी मांग पर तत्काल प्रभाव से आदेश देते हुए सभी शुल्क माफ करने का आदेश भी पारित कर दिया। छात्राओं से इस बाबत जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके साथ नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ज्योति कुमारी के माता पिता के देहांत के बाद उसकी पढ़ाई आर्थिक कारणों से बाधित हो रही थी।
जिसकी जानकारी मिलने के बाद उनलोगों ने बाल संसद के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन दिया जिसपर उन्होंने स्कूल में देय सभी शुल्क माफ कर दिया है जिससे अब ज्योति की आगे की पढ़ाई में आर्थिक कारणों से कोई बाधा नही आयेगी। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूषण कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें आवेदन मिला तो तत्काल इसकी जाँच की गई।

जिसमे सभी बातें सही साबित हुई जिसके बाद अपने माता पिता को खो चुकी छात्रा के साथ पूरा विद्यालय परिवार की तरह खड़ा है और शुल्क की माफी के साथ साथ उसे नौंवी से लेकर 12वीं तक की शिक्षा निःशुल्क करते हुए उसे पाठ्यक्रम में शामिल पुस्तके भी निजी कोष से खरीद कर दिया जाएगा। आर्थिक कारणों से कोई शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रह जाये ऐसा हरगिज ना होने दिया जायेगा। विद्यालय प्रशासन के इस निर्णय पर छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल है और अब ज्योति की आंखों में बेबसी के नही खुशी के आँसू हैं।