छपरा में हल्की बारिश से शहर में जल-जमाव, सड़कों पर उतरे नगर आयुक्त

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। शहर के नगरपालिका चौक से लेकर खनुआ नाला का सफाई एवं जल निकासी के लिए सभी मुख्य खनुआ नाला की आउट फॉल की निकासी के लिए स्वयं नगर आयुक्त क्षेत्र का निरीक्षण के लिए निकले एवं बुडको के प्रतिनिधि को सख्त हिदायत दिए एवं शहर के खनुआ नाला का निर्माण हो रहा है उसका निकासी को ब्लॉक कर देने से शहर का पानी ससमय नहीं निकल रहा है।

नगर विकास प्रमंडल 01 विकास कुमार को आदेश दिया गया की बुडको के द्वारा किए गये कार्य का निरीक्षण कर बुडको को निर्देश दिया गया और नगर आयुक्त के द्वारा कहा गया की बुडको का कार्य सही नहीं होता है तो उसका भुगतान रोकने का आदेश समबंधित अधिकारी को दिया।

नगर आयुक्त ने बुडको को निर्देश दिया गया कि 2 घंटे के अंदर जल जमाव खनुआ के कारण हो रहा है इसलिए उसका निकासी करना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण के क्रम मे नगर विकास प्रमंडल 01 के कार्यपालक अभियता विकास कुमार, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल, सहायक स्वछता पदाधिकारी सुमित कुमार, बुडको प्रतिनिधि, सफाई निरीक्षक, सफाई जमादार,एवं नगर निगम कर्मी उपलब्ध थे।