सारण के लाल शहीद CISF के जवान राजेश पाठक को दी गयी अंतिम विदाई

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के पछुआ गांव निवासी शहीद सीआईएसएफ के जवान राजेश पाठक का पार्थिव शरीर पैतृक गांव पहुंचते ही मातम छा गया। तिरंगे में लिपटा शव देखकर उनकी पत्नी और परिवार के लोग दहाड़ मारकर रोने लगे. यह दृश्य देखकर गांव के लोगों की आँखें नम हो गयी। वहीँ साथी जवानों ने उन्हें सलामी देकर श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद रिविलगंज के सिमरिया श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। सीआईएसएफ के साथी जवानों ने सलामी देकर शहीद राजेश पाठक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

एकमा थाना क्षेत्र के पछुआ गांव निवासी स्वर्गीय गृहदेव पाठक के पुत्र राजेश पाठक वर्ष 1996 में दिल में देश सेवा की जज्बा लेकर सीआईएसफ में भर्ती हुए थे। फिलहाल वह उड़ीसा में पोस्टेड थे। किसी कार्य को लेकर वह रांची गए हुए थे इस दौरान हटिया स्टेशन पर ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर सुनकर परिवार के सभी लोग दंग रह गए।

रविवार की सुबह जब उनका शव उनके पैतृक गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम छा गया। राजेश पाठक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। उनका भी दो पुत्र है। उनके बड़े पुत्र ने मुखअग्नि दिया है।