छपरा

सारण में दूध उत्पादकों के बीच बोनस का वितरण, पशु की खरीदारी पर 50 प्रतिशत का अनुदान

छपरा। सारण जिले के मशरक प्रखंड के मठिया दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति की ओर से शनिवार को किसानों के बीच 32000 बोनस राशि एवं सामग्री का वितरण किया गया साथ ही दूध उत्पादकों को केन और बाल्टी दी गई और सेशन 2019-2020 एवं 2020-2021 के लिए दिए गए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित छपरा प्रभारी चंद्रिका सिंह ने किसानों के बीच बोनस वितरित करते हुए कहा कि सुधा डेयरी ने दूध के उत्पादन में पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मदद से पशुपालन विभाग डेयरी विकास के लिए दुधारू पशु खरीदने के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर लोन उपलब्ध करा रहा है।

समारोह में उपस्थित रंजन यादव सारथी ने कहा कि दूध उत्पादन आज के दौर में बहुत जरूरी हो गया है। आज के दौर में कृषि एवं पशुपालन आय का बेहतर स्त्रोत है। तरैया प्रभारी सुन्नी कुमार ने कहा कि पटना डेयरी साधन संपन्न सहकारी संस्था बन चुका है। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के सोनू कुमार ने किया। इस मौके पर पवन आदर्श सोनू सिंह,मंजीत कुमार,संटू कुमार,सोभन सिंह,झगरू राय,अजय कुमार सिंह,हरेंद्र राय,छोटेलाल राय,कुंदन कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button