Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छपरा

छपरा छपरा जंक्शन के रास्ते उधना-मुजफ्फरपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का होगा परिचालन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा : वाराणसी मंडल के पूर्वोत्तर रेलवे छपरा छपरा जंक्शन के रास्ते उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का किया जायेगा परिचालन। इस आशय कि जानकारी रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09103/09104 उधना-मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 28 अप्रैल, 2024 को तथा मुजफ्फरपुर से 30 अप्रैल, 2024 को एक फेरे के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09103 उधना-मुजफ्फरपुर ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी 28 अप्रैल, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर सूरत से 22.20 बजे, सायन से 22.40 बजे, भरूच से 23.15 बजे, दूसरे दिन 29 अप्रैल, 2024 बडोदरा से 00.40 बजे, गोधरा से 01.55 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, उज्जैन से 07.05 बजे, संत हिरदाराम नगर से 10.05 बजे, बीना से 13.10 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 16.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 20.00 बजे, प्रयागराज जं0 से 23.50 बजे, तीसरे दिन 30 अप्रैल, 2024 बनारस से 03.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 04.55 बजे, बलिया से 06.02 बजे, छपरा से 07.10 बजे, सोनपुर से 08.02 बजे, हाजीपुर से 08.17 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर से 10.00 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 09104 मुजफ्फरपुर-उधना ग्रीष्मकालीन अनारक्षित विशेष गाड़ी मुजफ्फरपुर से 30 अप्रैल, 2024 को 13.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 14.07 बजे, सोनपुर से 14.22 बजे, छपरा से 13.35 बजे, बलिया से 16.34 बजे, गाजीपुर सिटी से 18.10 बजे, बनारस से 20.05 बजे, दूसरे दिन प्रयागराज जं0 से 23.05 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 03.15 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 06.40 बजे, बीना से 09.30 बजे, संत हिरदाराम नगर से 12.30 बजे, उज्जैन से 15.30 बजे, रतलाम से 17.50 बजे, गोधरा से 20.22 बजे, बडोदरा से 21.50 बजे, भरूच से 23.07 बजे, सयान से 23.42 बजे तथा तीसरे दिन सूरत से 00.10 बजे छूटकर उधना 00.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में शयनयान के 16 एवं एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button