सारण लोक सभा लिए 1100 एवं महाराजगंज लोकसभा के लिये लगभग 750 वाहनों की पड़ेगी आवश्यकता
छपरा जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को लोकसभा आम चुनाव की तैयारियों के तहत वाहन एवं सामग्री कोषांग के कार्यों की समीक्षा की। वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी -सह- जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी प्रखंडों से प्राप्त मतदानकेन्द्र से संबंधित रूट चार्ट के आधार पर अलग अलग श्रेणी के वाहनों की आवश्यकता का आकलन किया गया है। रूट चार्ट के अनुरूप एक बूथ के मतदान कर्मी को भेजने के लिये मैजिक वाहन, दो बूथ के मतदान कर्मियों को एक साथ भेजने के लिये पिकअप वाहन, 3 बूथ के मतदान कर्मियों को एक साथ भेजने के लिये मिनी बस तथा तीन से अधिक बूथ के मतदान कर्मियों को एक साथ भेजने के लिये बड़ी बस का उपयोग किया जायेगा।
इन सभी श्रेणी के वाहनों की आवश्यकता का आकलन अलग अलग कर लिया गया है। इसके आधार पर मतदान कर्मियों को बूथ पर भेजने एवं लाने हेतु सारण लोकसभा के लिये लगभग 1100 एवं महाराजगंज लोकसभा के लिये लगभग 750 वाहनों की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही सभी प्रखण्डों में कुछ वाहन रिज़र्व भी रखे जाएंगे जिनका उपयोग आकस्मिक परिस्थितियों में किया जा सकेगा।
सभी डिस्पैच सेंटर पर विधानसभा वार वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए सम्बद्ध वाहनों से संबंधित समस्त कार्यों की मॉनिटरिंग हेतु एक-एक नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने को कहा गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं वाहन कोषांग के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ अलग से एक विस्तृत बैठक करेंगे।
सभी डिस्पैच सेंटर पर ईंधन के कूपन की अलग अलग व्यवस्था की जा रही है। वाहनों के लॉगबुक का मुद्रण हो चुका है। जिलाधिकारी ने वाहन लॉगबुक में सभी सामान्य एंट्री पहले से ही करने को कहा ताकि डिस्पैच के समय अल्प अवधि में प्रक्रिया पूरी की जा सके।सभी वाहनों में ईंधन की आपूर्ति हेतु अलग अलग पेट्रोल पंप को टैग किया गया है। सामग्री कोषांग की समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी सह जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी ने बताया कि लगभग 60 प्रतिशत सामग्रियों की आपूर्ति संबंधित संवेदक द्वारा की जा चुकी है। विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों, लिफाफों,थैलों आदि की आपूर्ति शेष है। जिलाधिकारी ने सभी प्रपत्रों,लिफाफों एवं थैलों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने इन सामग्रियों के सैंपल आपूर्त्ति से पूर्व दिखाने को कहा। सभी मतदानकेन्द्र पर एक मेडिकल किट भी उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें ओआरएस सहित अन्य प्रकार की सामान्य दवाइयां भी शामिल होंगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्धारित चेक लिस्ट के अनुरूप निर्धारित संख्या में मेडिकल किट तैयार कराकर सामग्री कोषांग को उपलब्ध कराने का निदेश दिया। इसके साथ ही बूथ से सम्बद्ध किये जाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों के पास भी आवश्यक मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया।
प्रत्येक मतदानकेन्द्र पर पीने के ठंडे पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने मतदान तिथि से दो दिन पहले सभी मतदानकेन्द्र की सफाई सुनिश्चित कराने को कहा। इसके लिये संबंधित मतदानकेन्द्र भवन के स्वामित्व वाले विभागों के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।
बैठक में नगर आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत, दोनों कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Publisher & Editor-in-Chief