छपरा

सारण के लाल चंद्रप्रकाश शर्मा ने किया गांव का नाम रौशन, सेना में बना कैप्टन और डॉक्टर

छपरा। सारण के लाल कैप्टन डाक्टर चन्द्र प्रकाश शर्मा ने एक साथ दो दो पद हासिल कर जिले का नाम रौशन किया। सारण के धरती के लिए बहुत ही गौरव की बात है। सारण के लाल कैप्टन डाक्टर चन्द्र प्रकाश शर्मा को मेज़र जनरल अविनाश दास तथा ब्रिगेडियर शरद श्रीवास्तव ने 3 स्टार बैच लगाकर कैप्टन पद का पदभार दिया।

चन्द्र प्रकाश शर्मा ने 2018 में ए एफ एम सी में सफलता हासिल किया।चन्द्र प्रकाश शर्मा मूल रूप से बनियापुर पिठौरी गांव से है और इनकी प्रारम्भिक पढ़ाई छपरा में घोष कालोनी में स्थित मकान पर रहकर हुई। वर्ष 2016 में इन्होंने सीएचएस (बीएचयू) वाराणसी की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर 12वी की पढ़ाई पूरी की और वही से पहली ही प्रयास में नीट परीक्षा पास करके आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज,पुणे में दाखिला लिया।

चन्द्र प्रकाश शर्मा का कहना है कि इस सफलता में उनके शिक्षकगण, दादा जी स्वर्गीय आशेश्वर शर्मा (भूतपूर्व प्रधानाध्यापक), पिता ब्रज मोहन शर्मा (अधिवक्ता) तथा माता निर्मला शर्मा, बड़े भाई ई० मुरली मनोहर शर्मा, बड़ी बहन डा० प्रियदर्शिनी कुमारी एवं अन्य परिवार के सभी सदस्यों का योगदान रहा हैं।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close