छपरा से पटना के बीच ट्रेन चलाने की उठी मांग, लोकसभा चुनाव में बना अहम मुद्दा

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन से पटना के लिए ट्रेन चलाने की मांग फिर उठने लगी है। देश में लोक सभा आम चुनाव है और हर पार्टी के नेता अपनेअपने वादे के पिटारे खोल रहे है. इसी बीच आम नागरिकों के साथ साथ दैनिक यात्रियों व नौकरी करने वाले भी छपरा से पटना के बीच ट्रेन चालने की मांग करने लगे है. रेल प्रशासन द्वारा छपरा से पटना के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है. एक मात्र ट्रेन पाटलिपुत्र से लखनऊ तक चलती है। आपको बता दे कि वाराणसी मंडल के क्लास वन स्टेशन छपरा जंक्शन होने के बावजूद आम यात्रियों को पटना जाने के लिए बस की धक्का खाना पड़ता है।

बिहार के राजधानी पटना है। जिसके वजह से छपरा से सैकड़ो लोग सफ़र करते है. आम नागरिक दैनिक यात्री, व नौकरी करने वाले लोगों को छपरा से पटना के बीच ट्रेन नहीं चलने के कारण काफ़ी दिक्क़त होती है।

छपरा के समाजसेवी रेड क्रॉस सोसायटी के सदस्य जीतेन्द्र कुमार ने कहा कि लोकसभा आमचुनाव है और प्रत्याशी बड़ी बड़ी बाते तो कर रहे है लेकिन इस समस्या को गंभीरता से कोई नहीं ले रहा है। अगर कोई जनप्रतिनिधि इस को गंभीरता से लिया रहता तो छपरा से पटना के लिए ट्रेन चलाई गई रहती. नहीं चलने के करण बहुत ज़्यदा परेशानी होती है।

व्यवसायी अलोक कुमार ने कहा कि ट्रेन की सुविधा नहीं होने के कारण पटना सड़क मार्ग से जाने में बहुत टाइम लगता है और बस के किराया भी दिन प्रति दिन बढ़ते जा रहा है जिसके कारण आम लोगों को दिक्क़त का समना करना पर रहा है।

रिविलगंज के पहिया गांव निवासी पीकू कुमार ने कहा कि देश के अलग अलग राज्यों में तो यहा से ट्रेने जाती है लेकिन पटना के लिए अभी तक कोई पैसेंजर ट्रेन भी नहीं चलाया गया जिसके कारण पटना आने जाने में पूरा दिन लग जाता है. प्राइवेट गाड़ी से जाने में बहुत पैसे भी खर्च होता है।

रिविलगंज के दुकानदार सुनिल कुमार चौरसिया ने कहा इस बार तो छपरा से महागठबंधन की प्रत्यासी पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद की बेटी है। हम उन से इतना ही कहेंगे की छपरा से पटना के लिए एक ट्रेन ही चलवा दीजिए।

अजय कुमार यादव ने कहा कि छपरा से देश की राजधानी दिल्ली के लिए तो दर्जनों एक्सप्रेस है लेकिन छपरा से पटना के लिए एक भी ट्रेन नहीं है जिसके कारण पटना आने जाने में दिक्क़त होती है। ऐसा नहीं है की केवल छपरा से ही लोग पटना जाते है पटना से भी लोग छपरा रोज नौकरी करने वाले, आम लोग भी आते है ट्रेन के चलाये जाने से पटना जाने में कोई दिक्क़त नहीं होगा।

समसुद्दीनपुर गांव निवासी सुनील कुमार ने कहा कि छपरा में स्वस्थ्य के बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण जाने कितने लोग रोज पटना डॉक्टर को दिखाने जांच कराने के लिए जाते है अगर छपरा पटना के बिच ट्रेन चलती तो कुछ तो राहत मिलता. एक तो इलाज का मार दूसरे में महंगे महंगे दवा उसके बाद प्राइवेट गाड़ी से जाने में एक दिन का खर्चा हजारों रुपये लग जाता है।

छपरा के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी मुकेश कुमार यादव उर्फ सोनू ने कहा छपरा से पटना के बीच ट्रेन नहीं चलने के कारण लोग बस से यात्रा करते है. अगर छपरा से पटना के बिच ट्रेन चलाई गई तो रेलवे का ही फयदा होगा क्योंकि जो लोग बस पर खर्च कर रहे है वो रेलवे को जाएगा।