Summer Special Train: छपरा के रास्ते मुजफ्फरपुर से देहरादून जाना के लिए स्पेशल ट्रेन में मिलेगा कम्फर्ट सीट

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 04314/04313 देहरादून-मुजफ्फरपुर-देहरादून वाया छपरा,सीवान ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन देहरादून से 26 अप्रैल से 28 जून,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को तथा मुजफ्फरपुर से 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को 10 फेरों के लिये किया जायेगा।

04314 देहरादून-मुजफ्फरपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी देहरादून से 26 अप्रैल से 28 जून,2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को देहरादून से 11.00 बजे प्रस्थान कर हरिद्वार से 12.35 बजे, मुरादाबाद से 15.30 बजे, बरेली से 17.05 बजे, शाहजहाँपुर से 18.32 बजे, सीतापुर से 20.45 बजे, गोण्डा से 23.12 बजे तथा दूसरे दिन बस्ती से 00.22 बजे, गोरखपुर से 01.40 बजे, सीवान से 03.27 बजे, छपरा से 04.35 बजे तथा हाजीपुर से 05.42 बजे छूटकर मुजफ्फरपुर 07.00 बजे पहुंचेगी ।

वापसी यात्रा में 04313 मुजफ्फरपुर-देहरादून ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 27 अप्रैल से 29 जून,2024 तक प्रत्येक शनिवार को मुजफ्फरपुर से 09.00 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 10.05 बजे, छपरा से 11.30 बजे, सीवान से 12.42 बजे, गोरखपुर से 14.55 बजे, बस्ती से 15.57 बजे, गोण्डा से 17.30 बजे, सीतापुर से 20.50 बजे, शाहजहाँपुर से 23.22 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.27 बजे, मुरादाबाद से 02.20 बजे तथा हरिद्वार से 05.30 बजे छूटकर देहरादून 08.30 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 11, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।