छपरा। सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के मदारपुर पंचायत के मुखिया मीना देवी पति राजकिशोर प्रसाद सिंह की पुत्री वीणा सिंह बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण पूरा की। प्रशिक्षण पूरा करने पर बिहार के राजगीर में बिहार पुलिस अकादमी में बिहार पुलिस महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने दीक्षांत समारोह में पद एवं निष्ठा की शपथ दिलाई।
वहीं उन्होंने 1903 प्रशिक्षु पुलिस जिसमें 1201 पुरूष और 702 महिला प्रशिक्षु अवर निरीक्षकों के परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 4 भाईयों और 3 बहनों में सबसे छोटी बहन वीणा सिंह ने गांव में रहकर ही पढ़ाई-लिखाई की और बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक के पद पर परीक्षा पास की। वहीं प्रशिक्षण पूर्ण करने और सम्मानित होने पर गांव मदारपुर पंचायत के मगुरहा गांव समेत प्रखंड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी।
परिजनों ने गांव में मिठाई बाट खुशी का इजहार किया और बधाई दी। वहीं प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू और प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू समेत अन्य ने उज्जवल भविष्य की कामना की और बधाई दी।
Publisher & Editor-in-Chief