छपरा

गौतमस्थान-मांझी के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण का कार्य पूरा, 17 को होगा स्पीड ट्रायल

छपरा। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के बलिया-छपरा खण्ड पर गौतम स्थान-मांझी (8 किमी)रेलखण्ड एवं बकुलहां-सुरेमनपुर के मध्य किमी 22/8 से 25/3 तक और सुरेमनपुर-रेवती के मध्य किमी 29 से 33/2 कट कनेक्शन का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है। मोहम्मद लतीफ खान रेल संरक्षा आयुक्त उत्तर पूर्वी सर्किल,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी(निर्माण) राजीव कुमार , मंडल रेल प्रबंधक(वाराणसी)  रामाश्रय पाण्डेय समेत पूर्वोत्तर रेलवे बी जी निर्माण विभाग एवं वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी 17 जनवरी को इस नव निर्मीत दूसरी लाइन का संरक्षा निरीक्षण करेंगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

निरीक्षण के पश्चात इस दोहरीकृत एवं विद्युतकृत रेल खण्ड पर दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक लगभग 26 किमी रेलखण्ड का स्पीड ट्रायल भी किया जायेगा । रेल प्रशासन की आम जन से अपील है कि निरीक्षण एवं दल छपरा हाल्ट से गौतमस्थान तक होने वाले स्पीड ट्रायल के दौरान इस नव दोहरीकृत रेलपथ पर न जांय और न ही अपने बच्चों अथवा पशुओं को रेल पथ पर जाने दें।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button