छपरा। शहर के प्रतिष्ठित दून सेंट्रल स्कूल के 37 विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2024 में कुल 300 अंक में 240 से अधिक अंक हासिल किए । जिसमे सर्वप्रथम वैभव हितेश ने 287 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 12 हासिल किया ।
संचालक संतोष कुमार मिश्रा एवं प्राचार्य श्रीकांत सिंह के द्वारा नामांकन से सम्बन्धित पूर्ण जानकारी देते हुए बताया गया कि सैनिक स्कूल सोसाइटी के द्वारा 7 चरणों में ई काउंसलिंग करने का मौका दिया जाएगा । जो कि प्रथम काउंसलिंग दिनांक 17 मार्च से 19 मार्च तक sainikschoolecounselling पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा ।
उसके बाद सोसाइटी के द्वारा पोर्टल पर चयनित बच्चों कि सूची उपलब्ध कराई जाएगी । जिन बच्चों को चयनित विद्यालय की सूची में नामांकन लेना होगा तो पोर्टल पर स्वीकार (ACCEPT) कर आगे कि प्रक्रिया जैसे मेडिकल , दस्तावेज तैयार कर नामांकन की पार्क्रिया पूर्ण करना होता है।
जिन बच्चों का चयनित सूची में नाम अंकित है ओर नामांकन नहीं लेना है तो पोर्टल पर पुनः विचार कर आगे की काउंसलिंग का प्रतीक्षा करना पड़ेगा।
Publisher & Editor-in-Chief