
उम्रदराज लोग ही नहीं कम उम्र के युवा भी हड्डियों के दर्द से अछूते नहीं: डॉ आनंद
बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट से हुआ हड्डी का जांच
छपरा। छपरा शहर के योगिनिया कोठी स्थित श्री साईं आर्थो केयर सेंटर परिसर में गुरुवार को हड्डी के जांच के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में करीब 50 से भी अधिक मरीजों का जांच कर आवश्यकता अनुसार दवा उपलब्ध कराया गया।
शिविर में श्री साईं आर्थो केयर सेंटर के संचालक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद कुमार द्वारा मरीजों को परामर्श दिया गया। डॉ आनंद कुमार ने बताया की हड्डियों की मजबूती और दर्द की वजह का पता लगाने के लिए बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट किया गया।
शिविर में जोड़ों के दर्द, कंधे का दर्द, रीढ़ के दर्द, कमर दर्द, पुराने फैक्चर, गेठिया के मरीजों को देखा गया। उन्होंने कहा की हड्डियों और जोड़ों का दर्द आज के दौर में बेहद आम बात हो गयी है। उम्र दराज लोग ही नहीं कम उम्र के युवा भी हड्डियों के दर्द से अछूते नहीं हैं। उन्होंने मरीजों को सलाह देते हुए बताया की कैल्शियम या प्रोटीन की कमी होती है, तो घुटनों में सूजन या दर्द की समस्या होती है। कुछ ऐसे फूड्स हैं, जिनका आप सेवन कर, शरीर में इन पोषक तत्वों की कमी को पूरा कर सकते हैं और घुटनों की दर्द से राहत पा सकते हैं। दूध में भरपूर मात्रा में विटामिन-D और कैल्शियम की मात्रा पाये जाते हैं। ये आपके शरीर की हड्डियों को मजबूत करता है। आप रोजाना दूध का सेवन कर सकते हैं। इसे पीने से आपको दर्द से आराम मिल सकता है। इस मौके पर अर्थो केयर के सभी स्टॉफ मौजूद थे।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
क्राइमJanuary 2, 2026Saran Crime Rate: सारण पुलिस की रिपोर्ट ने किया खुलासा, जघन्य अपराधों में लगातार गिरावट
Railway UpdateJanuary 2, 2026MahaKumbh Mela: रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, प्रयागराज-रामबाग स्टेशन पर 27 एक्सप्रेस ट्रेनों का मिला अस्थायी ठहराव
छपराJanuary 1, 2026Saran News Story: 18 साल बाद मिली अपनों की छांव, सेवा कुटीर ने रुला देने वाला मिलन कराया
छपराJanuary 1, 2026गरीबों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, जरूरतमंदों के बीच बांटी गई खुशियां और सम्मान







