स्व: यदुवंशी राय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मंत्री जितेंद्र राय ने किया उद्धघाटन

छपरा
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

छपरा। पोझी बुजुर्ग स्थित आवास पर कला एवं संस्कृति मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने स्व० यदुवंशी राय मुफ्त चिकित्सा शिविर का उद्धघाटन किया। जिले की एक मात्र महिला शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ० इशिका सिन्हा द्वारा 190 बच्चों का मुफ्त स्वास्थ्य जाँच एवं दवा वितरण किया गया। शिविर में जन्म से ले कर सोलह वर्ष तक की बच्चे बच्चियों को मुफ्त परामर्श दिया गया ।

मुफ्त दवा का वितरण किया गया जैसे एल्बेंडाजोल, विटामिन डी3, कैल्शियम , आयरन की गोली, एंटीबायोटिक अमोक्सिसलिन,टैक्सोन और खांसी की सीरप इत्यादि। डॉ. सिन्हा ने ठंड से बचने के लिए उपाय भी बताए। रोग प्रतिरोधक छमता बढ़ाने के लिए विटामिन c से भरपूर फल जैसे अमरूद, संतरा ,आंवला खाने की सलाह दी।

इस अवसर पर देव रक्षित इमेजिंग सेन्टर के डॉ:रितेश कुमार रवि एवेम धड़कन क्लिनिक के डॉ:हिमांशु कुमार सहित , रजनीश यादव( निदेशक रॉय डायग्नोस्टिक्स), बिट्टू कुमार राय, शैलेश यादव, कमलदेव , सुभाष सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मंत्री ने बताया कि अगला मुफ्त चिकित्सा शिविर 19 जनवरी को लगाया जाएगा।