छपरा। सारण जिले के संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति मैदान के प्रांगण में दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्धाटन करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में सारण अपर समाहर्ता पहुंचे। जहाँ पर दीप प्रज्ज्वलित कर एडीएम के साथ जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी ने मिलकर संयुक्त रूप से दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि यांत्रिकरण मेला का उद्धाटन किया।
इसके पश्चात कृषि विभाग से जुड़े पदाधिकारी और सारण अपर समाहर्ता द्वारा उपस्थित किसानों के बीच किसानों को मिलने वाले विभिन्न प्रकार के यंत्र पर अनुदान,मिट्टी की उर्वरक एवं उत्पादक क्षमता में वृद्धि के विषय सहित सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली विभिन्न प्रकार के सुविधाओं और सब्सिडी के विषय पर संबोधित किया।
दो दिवसीय किसान मेला सह कृषि यांत्रिकरण मेला के दौरान विभिन्न प्रकार के लगाए गए कृषि यंत्र उत्पादन से जुड़े स्टालों का अपर समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।
Publisher & Editor-in-Chief