छपरा । जिले के मशरक थाना क्षेत्र के निकुम्भ सेमरी गांव में शुक्रवार को दहेज में नगदी की मांग को लेकर ससुराल वालो के द्वारा नव विवाहित महिला की फांसी लगा हत्या करने का आरोप नव विवाहित की मां रीना देवी के तरफ से लगाया गया। घटना की सूचना पर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और कागजी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम में भेज दिया।
वहीं घटना के बारे में मायके वालों ने बताया गया कि तरैया थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी स्व उमेश सिंह की बेटी करिश्मा देवी की शादी 9 मई 2023 को मशरक थाना क्षेत्र के निकुंभ सेमरी गांव निवासी श्याम बहादुर सिंह के पुत्र पंकज सिंह के साथ मढ़ौरा के शिल्हौरी मंदिर में हुई थी। नव विवाहित की मां रीना देवी ने बताया कि शादी के कुछ ही दिनों बाद से दहेज़ में नगदी की मांग को लेकर उनकी बेटी को प्रताड़ित किया जाता था।
उसी में शुक्रवार को गांव वालों की सूचना पर जब वह वहा पहुंची तों देखा कि वह बिस्तर पर लेटी हुई है और गले पर काला निशान हैं इस मामले में मृत नव विवाहित महिला के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने ही दहेज में नगदी की मांग को लेकर फांसी लगाकर उसकी हत्या कर दी है। पुलिस मामले में नव विवाहित के ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। समाचार लिखने तक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई थी।
Publisher & Editor-in-Chief