छपरा। मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली पंचायत के गोढ़ना गांव के 10 वर्षीय लड़के की गोढ़ना बाजार पर पोखरें में डूबनें से मौत हो जाने का मामला शनिवार को सामने आया है। मृतक की पहचान गोढ़ना गांव के वार्ड -8 निवासी राजेश राय का 10 वर्षीय पुत्र मकेश्वर कुमार के रूप में हुई।
घटना के बारे परिजनों ने बताया कि लड़का शुक्रवार को अपने परिजनों के साथ जिउतिया व्रत में मां के साथ पोखरें पर पहुंचा था वही गाव की महिलाओं के साथ मां घर चली गई वही वह पोखरें में नहाने लगा और गहरे पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
वही परिजन पूरे रात उसे खोजते रहें वहीं शनिवार की सुबह ग्रामीणों के द्वारा शव पोखरे में देख परिजनों को सूचना दी। वही मौके पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू , सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू और बीडीसी धर्मेंद्र राय ने पहुंच थाना पुलिस को सूचना दी और पुलिस की मौजूदगी में शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजवा दिया।
मौके पर मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने बताया कि मृतक एक भाई और तीन बहन हैं और मृतक के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद कागजी कार्यवाही कराते हुए सरकारी मुवाअजा दिलवाया जाएगा।
Publisher & Editor-in-Chief