छपरा

छपरा में स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत, परिजन ने किया हंगामा

छपरा। जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजन ने महिला स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस दौरान परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया। नर्सिंग स्टाफ को परिजनों ने आड़े हाथों लिया। हंगामा कर रहें परिजनों ने पूरे मामले की जांच कराए जाने व दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

वही महिला को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया जिसे लेकर परिजन सदर अस्पताल छपरा चलें गये तब कही विवाद शांत हुआ बता दें सोमवार की सुबह डुमरसन बंगरा गांव निवासी अविनाश कुमार की पत्नी शारदा देवी को भर्ती कराया गया था। शारदा देवी को प्रसव पीड़ा कम हो रही थी, लेकिन हालत गंभीर थी।

advertisement

परिजन ने आरोप लगाया कि सुबह में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों से उन्होंने कहा कि जरूरत हो तो उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया जाए ताकि जहा ऑपरेशन कर दिया जाए, जिससे जच्‍चा-बच्‍चा दोनों सुरक्षित रहें।

advertisement

मगर जब तब तक डिलेवरी होती नवजात शिशु की मौत हो चुकी थी। वही महिला की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पेट पर अधिक वजन रखने के कारण और बेहतर इलाज नहीं होने से ही शिशु की मौत हो चुकी थी।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close