थाईलैंड में विशेष टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम के फेलोशिप के लिए चुने गए रेडियो मयूर के दो सदस्य

छपरा। वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी रेडियोज एशिया पेसिफिक (अमार्क) द्वारा आयोजित दस दिवसीय टेक्निकल ट्रेनिंग फेलोशिप प्रोग्राम में रेडियो मयूर का चयन किया गया है । पूरे देश भर से सिर्फ 6 सामुदायिक रेडियो केंद्र इस प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं । इस कार्यक्रम का आयोजन थाईलैंड की राजधानी बैंगकॉक में होना है । रेडियो मयूर से दो सदस्य RJ रजत और RJ संजना को इस विशेष ट्रेनिंग सेशन फेलोशिप के लिए भेजा जा रहा है ।
ये पूरा ट्रेनिंग प्रोग्राम एक फेलोशिप का हिस्सा है जिसमें इनकी भागीदारी नि:शुल्क होगी । पूरे कार्यक्रम का खर्च ‘अमार्क’ संस्था वहन कर रही है । भारतीय दल में कुल 17 लोग जा रहे हैं जिसमें छपरा के रेडियो मयूर के दो सदस्य भी शामिल हैं ।
रेडियो मयूर के स्टेशन हेड और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अभिषेक अरुण ने कहा कि,”लगातार दो साल में यह रेडियो मयूर की दूसरी अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी है जो कि सारण वासियों के लिए एक गर्व की बात है । इसके पहले हमारी टीम ने मलेशिया में अपनी छाप छोड़ी और अब हमारे सदस्यों को एक स्पेशल ट्रेनिंग फेलोशिप के लिए भेजा जा रहा है , जो की इनके भविष्य के लिए बहुत मददगार साबित होगा ” ।
रेडियो मयूर ने सामुदायिक स्तर पर छपरा वासियों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई है और यहां से अबतक सैकड़ों युवाओं ने मीडिया और कम्युनिकेशन की दुनिया में आज बहुत बेहतर करने की कोशिश की है । रेडियो मयूर टीम स्थानीय स्तर पर युवाओं को मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में लगातार नए नए मौके देती आ रही है ।
Author Profile

- वर्ष 2015 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय है। दैनिक भास्कर, अमर उजाला और हिन्दुस्थान समाचार में सेवाएं दीं। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए कई मंचों से सम्मानित। वर्तमान में Publisher & Editor-in-Chief के रूप में निष्पक्ष और जनहितकारी डिजिटल पत्रकारिता में निरंतर सक्रिय है।
Latest entries
देशJanuary 3, 2026डिजिटल पत्रकारिता की बदली तस्वीर: 7 साल में WJAI कैसे बनी मजबूत आवाज़
Railway UpdateJanuary 3, 2026महाकुंभ मेला को लेकर रेलवे का अलर्ट, DRM ने झूसी से प्रयागराज तक सुरक्षा परखी
छपराJanuary 3, 2026Udyog Varta: सारण के डीएम ने उद्यमियों के साथ किया संवाद, बनेगा कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर
क़ृषिJanuary 3, 2026सारण में धान अधिप्राप्ति के लिए 259 पैक्स और 10 व्यापार मंडल का चयन, 27 हजार से अधिक किसानों का रजिस्ट्रेशन







