छपरा। शहर के श्यामचक आदर्श कॉलोनी स्थित संजीवनी संस्कार स्कूल में राखी बंधन त्यौहार मनाया गया है। व राखी बनाओ और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी क्लास के बच्चों ने प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और खूबसूरत राखियां और ड्राइंग बनाईं। और सभी ने एक दूसरे को राखीबांध कर रक्षा बंधन त्यौहार की बधाई दी। छात्र छात्राओं ने खुद बनाये हुए राखी का प्रदर्शन किया । जिसके आधार पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रा-छात्राओं को स्कूल के डायरेक्टर व शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने पुरस्कृत किया।
जिसमे क्लास प्ले की रिया, सुहानी, अनसिका, क्लास नर्सरी के जय, यश, अमृत, एलकेजी ए के ऋतिक, युवराज, आदर, भाव्या, एलकेजी बी के रुद्रा प्रताप सिंह, काव्या सिंह , रूपेश सिंह, यूकेजी के अहिल खान, मौसम खान, नवलेश प्रतीक, दिव्यांश, क्लास वन के यस्वी सिंह, स्नेहा करी, सकीना खातून, परी करी, क्लास टू के आलिया स्मार्ट, रूपेश, प्रज्ञा, ऋषिका राज, क्लास थ्री के पालवी, लव, कुश, नंदनी, अनवी, अर्पिता, क्लास फोर के अनुषा, वैस्नवी, प्रतीक, क्लास फाइप के शिवम सिंह, आरुष सिंह शमिल थे।
इस मौके पर डॉ अनिल कुमार ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए हर शैक्षणिक संस्था को बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर सम्मानित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभा को प्रोत्साहन मिलना ही चाहिए। पुरस्कार इसी का एक हिस्सा होता है। इस मौके पर डॉ अनिल कुमार स्कूल के शिक्षक शिक्षिका मौजुद थी।
Publisher & Editor-in-Chief