छपरादेशस्वास्थ्य

सारण के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुनिल शर्मा को विदेश में मिला अवार्ड, लकवा पर रिसर्च के लिए हुए सम्मानित

छपरा।  शहर के प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. सुनिल कुमार शर्मा ने विदेश में सारण का मान बढ़ाया है। मलेशिया में आयोजित इंटरनेशनल होम्योपैथिक कॉन्फ़्रेन्स , डॉक्टर हरदेव प्रसाद मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा ने लक़वा पर अपना व्याख्यान  प्रस्तुत किया। इस कांफ्रेंस में उपस्थित सभी डॉक्टरों ने डॉक्टर शर्मा के व्याख्यान सराहना की तथा डॉ शर्मा की उज्जवल भविष्य की कामना की ।

आपको बताते चलें इसके पहले भी डॉक्टर सुनील कुमार शर्मा कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कॉन्फ़्रेन्स में अपना व्याख्यान प्रस्तुत कर चुके हैं l उनका व्याख्यान लकवा पर किये गये उनके आधुनिक शोध और उनसे मिलने वाले परिणाम पर विस्तृत रूप से चर्चा किया l डॉक्टर हरदेव प्रशाद मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में बिहार राज्य सहित देश के अन्य राज्यों से भी चिकित्सक मलेशिया में उपस्थित थे। डॉ शर्मा के इस उपलब्धि पर उनके शुभचिंतकों एवं अभिभावकों ने शुभकामनाएं दी ।

advertisement

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close