क्राइमबिहार

Love Affairs: पति से बदला या इश्क का जुनून? मां ने अपने ही बेटे को दे दी मौत

रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात, आरोपी महिला अस्पताल में भर्ती

Begusarai News: बेगूसराय जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने कथित प्रेम-प्रसंग के चलते अपने ही तीन साल के मासूम बेटे की जहर देकर हत्या कर दी। इसके बाद महिला ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

Jamin Registry: जमीन की रजिस्ट्री में बिहार ने बनाया रिकॉर्ड, 8,606 डीड निबंधित, एक दिन में सबसे ज्यादा 48.44 करोड़ राजस्व संग्रह

यह घटना लाखो थाना क्षेत्र के सूजा शांति नगर की है। मृत बच्चे की पहचान तीन वर्षीय देवराज के रूप में हुई है, जो आरोपी महिला आशा देवी (21) का इकलौता बेटा था। महिला के ठीक होने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी।

पति बाहर करता था मजदूरी, ससुराल में रहती थी महिला

जानकारी के अनुसार, आशा देवी की शादी जून 2021 में गोरेलाल साह से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद गोरेलाल रोज़गार के सिलसिले में दूसरे राज्य चला गया और आशा अपने भैंसुर व जेठानी के साथ बेगूसराय में रहने लगी। इसी दौरान महिला का एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया।

अस्पताल में कबूलनामा: “पति के वंश को खत्म करने का लिया फैसला”

सदर अस्पताल में भर्ती आशा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका एक युवक से प्रेम संबंध था और वह उससे मोबाइल पर बातचीत करती थी। पति और घरवालों द्वारा बार-बार मना किए जाने और मारपीट किए जाने से वह मानसिक तनाव में आ गई थी।

महिला ने कहा कि, “पति और घरवाले मुझे प्रेमी से बात करने से रोकते थे। मैं इससे तंग आ गई थी। इसलिए मैंने पति के वंश को ही खत्म करने का फैसला कर लिया।”

सारण में नावों का परिचालन पूरी तरह बंद, सार्वजनिक स्थलों पर रहेगी पैनी नजर

पहले बेटे को जहर, फिर खुद खाया ज़हर

आशा देवी के अनुसार, घर में रखी चूहा मारने की दवा उसने पहले अपने बेटे देवराज को खिला दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद महिला ने खुद भी वही जहर खा लिया। परिजन और स्थानीय लोगों की सूचना पर डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और मां-बेटे को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

सोशल मीडिया से शुरू हुई प्रेम कहानी

पुलिस जांच में सामने आया है कि सोशल मीडिया के जरिए आशा देवी की दोस्ती बलिया निवासी राजाराम कुमार से हुई थी। दोनों के बीच चैटिंग और वीडियो कॉल पर बातचीत होती थी। पहले भी पति ने उसे प्रेमी से बात करते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद विवाद और मारपीट की घटनाएं सामने आई थीं।

Arms license canceled: सारण DM ने 8 हथियार का लाइसेंस किया रद्द, विक्रय को मिली प्रशासनिक मंजूरी

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी हिरासत में

इस संबंध में सदर-वन डीएसपी आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि, “प्रेम-प्रसंग से जुड़े विवाद में महिला द्वारा अपने बच्चे को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है। महिला का इलाज चल रहा है। उसके पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी महिला को हिरासत में रखा गया है। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close