छपरा

सारण में बस मालिकों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई, रंगदारी न देने पर बसों का शीशा तोड़ा

यात्रियों से भी किराए का राशि छीनने का आरोप

छपरा। सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में पटना–सिवान रूट पर चलने वाली निजी बसों के बीच वर्चस्व को लेकर तनाव उस समय हिंसक हो गया, जब रंगदारी वसूली के आरोप में बस चालकों, स्टाफ और यात्रियों के साथ मारपीट की गई। इस दौरान कई बसों के शीशे तोड़े गए और यात्रियों से जबरन किराए की राशि भी छीन ली गई। मामले को लेकर हिमगिरि ट्रैवल्स और सतीश ट्रैवल्स की ओर से थाने में अलग-अलग आवेदन दिए गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बिहार घूमना और भी सुहाना, पटना से राजगीर-ककोलत के लिए नई बस सेवा की होगी शुरूआत

हर महीने दस हजार रूपये रंगदारी की मांग

हिमगिरि ट्रैवल्स के प्रवीण कुमार सिंह, पिता विजय सिंह, निवासी डटरा पुरसौली (थाना–इसुआपुर) ने मशरक थाना में दिए आवेदन में बताया कि उनकी बस गोपालगंज से पटना जा रही थी। इसी दौरान मशरक के महावीर चौक के पास विजय पटेल समेत कुछ लोगों ने बस को जबरन रुकवाया और स्टाफ के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। आरोप है कि हमलावरों ने बस में बैठे यात्रियों को जबरन उतार दिया और रूट पर बस चलाने के एवज में हर महीने दस हजार रुपये रंगदारी देने की मांग की।

पांच बसों को थाना गेट पर खड़ा कर न्याय की गुहार

पीड़ित के अनुसार, जब तक उनकी चार अन्य बसें अलग-अलग स्थानों से वहां पहुंचीं, तब तक सभी बसों से यात्रियों को उतार लिया गया। इसके बाद पांचों बसों से किराए की राशि जबरन वसूल ली गई और भय का माहौल बनाकर बसों को खड़ा कर दिया गया। घटना के बाद सभी बसों को थाना परिसर के मुख्य गेट पर खड़ा कर न्याय की गुहार लगाई गई।

छपरा शहर में खानुआ नाला अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, DM ने दिया सख्त आदेश

वहीं, सिवान निवासी शोभित गौरव ने सतीश ट्रैवल्स की ओर से आवेदन देते हुए बताया कि बस संख्या BR PB 9835, जो सिवान से पटना जा रही थी, पर 28 दिसंबर की शाम करीब छह बजे मशरक रेलवे ढाला के पास आधा दर्जन लोगों ने पथराव कर दिया। इस हमले में बस का शीशा टूट गया। आरोप है कि चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट की गई और उन्हें बस छोड़कर भाग जाने की धमकी दी गई। थोड़ी देर बाद बस के कर्मचारी टिंकू कुमार के साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया गया।

दोनों पक्षों से दिया गया आवेदन

मामले को लेकर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान ने बताया कि दोनों पक्षों से लिखित आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर नियमसंगत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क है और किसी भी प्रकार की अवैध वसूली या दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

घटना के बाद से निजी बस चालकों और यात्रियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता है, तो आने वाले दिनों में बस परिचालन और अधिक प्रभावित हो सकता है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close