Special Train: छपरा-बलिया के श्रद्धालुओं को रेलवे की सौगात, प्रयागराज तक चलेगी 16 कोच वाली स्पेशल ट्रेन
16 फरवरी तक ट्रेन का होगा परिचालन

छपरा। प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक और विशेष रेल सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। मेला अवधि में संगम स्नान और दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को अब सीधी और सुगम रेल सुविधा मिलेगी। इसी कड़ी में छपरा से प्रयागराज रामबाग के बीच अनारक्षित माघ मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिससे छपरा, बलिया, मऊ और वाराणसी मार्ग के यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा।
किस-किस दिन चलेगी ट्रेन
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा माघ मेला 2026 के अवसर पर 05113/05114 छपरा–प्रयागराज रामबाग–छपरा माघ मेला (Kumbh Mela special train Chhapra to Prayagraj) अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन किया जाएगा। यह ट्रेन छपरा से 02, 03, 04, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 22, 23, 24, 25, 26, 31 जनवरी तथा 01, 02, 14, 15, 16 फरवरी 2026 को चलेगी। वहीं वापसी में यही गाड़ी प्रयागराज रामबाग से भी इन्हीं तिथियों को संचालित की जाएगी।
Kumbh Mela Special Train: छपरा से संगम की राह आसान, झूसी तक दौड़ेगी मेला स्पेशल ट्रेन
05113 छपरा–प्रयागराज रामबाग माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी छपरा जंक्शन से सुबह 10.00 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन सुरेमनपुर, सहतवार, बलिया, फेफना, चिलकहर, रसड़ा, रतनपुरा, मऊ जंक्शन, जखनियां, औंड़िहार, सारनाथ, वाराणसी सिटी, वाराणसी जंक्शन, बनारस, माधोसिंह, ज्ञानपुर रोड, हंडिया खास और झूसी होते हुए शाम 6.50 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।
वापसी में सुबह 6:30 बजे पहुंचेगी ट्रेन
वापसी में 05114 प्रयागराज रामबाग–छपरा माघ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से रात 9.55 बजे खुलेगी। यह ट्रेन झूसी, हंडिया खास, ज्ञानपुर रोड, माधोसिंह, बनारस, वाराणसी जंक्शन, वाराणसी सिटी, सारनाथ, औंड़िहार, जखनियां, मऊ जंक्शन, रतनपुरा, रसड़ा, चिलकहर, फेफना, बलिया, सहतवार और सुरेमनपुर होते हुए अगले दिन सुबह 6.30 बजे छपरा पहुंचेगी।
छपरा में अंगीठी बनी काल: मासूमों के बाद अब मां की भी मौत, एक हीं परिवार में पांच मौत से मातम
16 कोच के साथ चलेगी विशेष ट्रेन
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस माघ मेला विशेष गाड़ी में कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। इनमें एसएलआर के 2 कोच और सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान श्रेणी के 14 कोच शामिल होंगे। इससे बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिना आरक्षण के आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।
छपरा–वाराणसी इंटरसिटी का बदलेगा लुक, आधुनिक एलएचबी कोच में दौड़ेगी ट्रेन
रेल प्रशासन का कहना है कि माघ मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगातार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुगमता से संगम तक पहुंच सकें और आस्था के इस महापर्व में शामिल हो सकें।



