
छपरा। सारण जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए सोए हुए बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला कोपा थानाक्षेत्र के रेवाड़ी मठिया गांव का है, जहां बीती रात अपराधी घर में घुस गए और कमरे में सो रहे 80 वर्षीय राम आशीष राय की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय मृतक घर के नीचे कमरे में अकेले सो रहे थे, जबकि परिवार के बाकी सदस्य छत पर कमरे में सोए हुए थे।
परिजनों ने पटीदारों पर जमीन विवाद को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के नाती ने बताया कि काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, उसी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही एकमा एसडीपीओ, कोपा थाने की पुलिस टीम और फोरेंसिक (FSL) विशेषज्ञ और डॉग स्कवायड की टीम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की। पुलिस ने कमरे से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिजनों के बयान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर मामले की तहकीकात तेजी से की जा रही है। मृतक राम आशीष राय एयरपोर्ट में कर्मी थे और रिटायरमेंट के बाद गांव में रह रहे थे।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।



