क्राइमछपरा

Crime news: सारण के युवक की झारखंड में गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली

मकेर थाना क्षेत्र का रहने वाला था प्रेम यादव

छपरा/धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान बिहार के सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी सुनिल राय के पुत्र प्रेम यादव के रूप में की गई है।

घटना कतरास मोड़ स्थित एक पेट्रोल पंप के पास करीब तीन बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार दो अपराधियों ने सड़क पर पैदल चल रहे युवक को नजदीक से दो गोलियां मारीं। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही झरिया थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से जानकारी ली। युवक को स्थानीय लोगों की मदद से धनबाद के पाटलिपुत्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। सिंदरी डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि हत्या के कारणों को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर के समय इस इलाके में भीड़ रहती है, ऐसे में बीच सड़क पर गोली चलना बेहद चिंताजनक है। वारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

पुलिस के मुताबिक मृतक प्रेम यादव पिछले करीब एक माह से झरिया में रह रहा था और कोयला ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय करता था। उसके पास 16-चक्का वाहन है, जो कोयला परिवहन में चलता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close