Railway Updateछपरा

Mela Special Train: सोनपुर मेला को लेकर छपरा जंक्शन से चलेगी स्पेशल ट्रेन

कार्तिक पूर्णिमा मेला में यात्रियों की सुविधा के लिए चलेगी विशेष ट्रेन

छपरा। कार्तिक पूर्णिमा मेला में श्रद्धालुओं और यात्रियों की होने वाली भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। सोनपुर-छपरा रेलखंड पर अतिरिक्त यात्री दबाव को संभालने के उद्देश्य से 05203/05204 सोनपुर–छपरा–सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी का संचालन दो फेरे में किया जाएगा। यह विशेष ट्रेन 05 एवं 06 नवंबर 2025 को सोनपुर और छपरा दोनों दिशाओं से चलाई जाएगी।

रेल प्रशासन ने बताया कि यह गाड़ी 08 कोचों के मेमू रेक से चलेगी ताकि स्थानीय यात्रियों को सुगमता से यात्रा करने का अवसर मिल सके। मेला अवधि के दौरान सोनपुर और छपरा के बीच यातायात का दबाव हर वर्ष बढ़ता है, इसलिए यात्रियों की सुविधा के लिए यह विशेष व्यवस्था की गई है।

 सोनपुर से छपरा के लिए विशेष ट्रेन का समय

05203 सोनपुर–छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी 05 एवं 06 नवंबर को सोनपुर से रात 00.15 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन परमानंदपुर 00.27 बजे, नयागांव 00.35 बजे, सीतलपुर 00.44 बजे, दिघवारा 01.10 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट 01.16 बजे, अवतारनगर 01.22 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट 01.28 बजे, बड़ा गोपाल 01.35 बजे, डुमरी जुआरा 01.41 बजे, गोल्डेनगंज 02.00 बजे, छपरा ग्रामीण 02.12 बजे, छपरा कचहरी 02.22 बजे होते हुए छपरा स्टेशन 02.30 बजे पहुंचेगी।

छपरा से सोनपुर के लिए वापसी यात्रा

05204 छपरा–सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला विशेष गाड़ी 05 एवं 06 नवंबर को छपरा से 03.45 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन छपरा कचहरी 03.55 बजे, छपरा ग्रामीण 04.22 बजे, गोल्डेनगंज 05.00 बजे, डुमरी जुआरा 05.06 बजे, बड़ा गोपाल 05.37 बजे, पंचपटिया देवरिया हाल्ट 05.42 बजे, अवतारनगर 05.47 बजे, अम्बिका भवानी हाल्ट 05.52 बजे, दिघवारा 06.00 बजे, सीतलपुर 06.07 बजे, नयागांव 06.19 बजे, परमानंदपुर 06.28 बजे होते हुए सोनपुर स्टेशन 06.38 बजे पहुंचेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान सुरक्षा एवं स्वच्छता के दिशा-निर्देशों का पालन करें और भीड़ के समय धैर्य बनाए रखें।

 हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं सोनपुर मेला

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला कार्तिक पूर्णिमा स्नान और पशु मेले के लिए जाना जाता है। मेला अवधि में सोनपुर और छपरा के बीच लाखों श्रद्धालु और पर्यटक यात्रा करते हैं। रेलवे प्रशासन द्वारा यह विशेष ट्रेन व्यवस्था इस भीड़ को नियंत्रित और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

News Desk

Publisher & Editor-in-Chief

Related Articles

Back to top button
close