
छपरा। सारण जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के जलालपुर चौक के समीप एक कार में गोली चली है। घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। मृतक की पहचान भेल्दी थाना अंतर्गत खरीदहा गांव निवासी विनोद पांडेय के पुत्र राहुल पांडेय के रूप में की गई है। घायल व्यक्ति को उसी गांव का के सुधांशु पांडेय के पुत्र कृष्णकांत पांडे उर्फ सूरज पांडेय बताया गया है।
घटना के बाद परिजनों ने किसी भी तरह की विस्तृत जानकारी देने से साफ़ इनकार कर दिया है। हालांकि मौके पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। घायल को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया और हालत गंभीर होने पर आगे के इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
घटना के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है और इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस सभी सम्भावित बिंदुओं पर काम कर रही है । घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आसपास के सीसीटीवी की भी पड़ताल की जा रही है।