Road Development: सारण में 29.45 करोड़ की लागत से 7.30KM लंबे सड़क का होगा चौड़ीकरण, सरकार ने दी स्वीकृति
सुतीहार–काटसा मार्ग के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को स्वीकृति

छपरा। सारण जिले के सोनपुर प्रखंड क्षेत्र में सुतीहार से काटसा मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण परियोजना को सरकार ने स्वीकृति दे दी है। करीब 7.30 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 29 करोड़ 45 लाख 72 हजार रुपये की लागत आएगी। यह सड़क सोनपुर अनुमंडल के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी, क्योंकि इसके चौड़ीकरण से आवागमन सुगम होने के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी।
संकरी सड़क से लोगों को हो रही थी परेशानी
वर्तमान में यह सड़क काफी संकरी है, जिससे लोगों को यातायात के दौरान कठिनाई झेलनी पड़ती है। भारी वाहनों और स्थानीय यातायात के कारण अकसर जाम की स्थिति भी बनती है। इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद ग्रामीण इलाकों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय से लेकर छपरा तथा पटना की ओर आने-जाने वालों को सुविधा होगी।
उपमुख्यमंत्री का बयान
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस परियोजना को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार बुनियादी ढांचा मजबूत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा – “एनडीए सरकार बिहार को गड्ढे वाली सड़कों के दौर से बाहर निकालकर एक मजबूत और आधुनिक सड़क नेटवर्क दे रही है। सोनपुर की यह सड़क परियोजना न केवल आवागमन को आसान बनाएगी बल्कि क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी।”
बिहार में सड़क नेटवर्क का तेजी से विस्तार
एनडीए शासन में बिहार में राष्ट्रीय एवं राज्य मार्गों के साथ-साथ ग्रामीण सड़कों के चौड़ीकरण, मजबूतीकरण और नए पुल-पुलियों के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। पिछले कुछ वर्षों में राज्य में हजारों किलोमीटर नई सड़कों का निर्माण हुआ है। सुतीहार–काटसा मार्ग भी इसी प्रयास का हिस्सा है, जो सारण जिले को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने में अहम योगदान देगा।
स्थानीय लोगों को बड़ी राहत
परियोजना पूर्ण होने के बाद सोनपुर, दिघवारा, छपरा और आसपास के इलाकों के लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। इससे न केवल यात्रा का समय घटेगा बल्कि व्यापार और छोटे उद्योगों को भी नई दिशा मिलेगी। स्थानीय लोगों का मानना है कि सड़क बनने के बाद शिक्षा, स्वास्थ्य और बाजार जैसी बुनियादी सुविधाओं तक पहुंच और आसान हो जाएगी।