सारण में माने-माफी पथ निर्माण लेकर होगा भूमि अधिग्रहण, 21 फीट चौड़ी होगी सड़क
जल्द शुरू होगा नया संपर्क पथ निर्माण

छपरा। सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने एक महत्वपूर्ण बैठक कर एकमा से मांझी तक प्रस्तावित माने–माफी पथ निर्माण कार्य में आ रही देरी पर गंभीर नाराज़गी जताई और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। बैठक में अपर समाहर्त्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य प्रमंडल छपरा-1 के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी एकमा/मांझी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि 21 फीट चौड़ाई के नए पथ के निर्माण के लिए रैयती भूमि का अधिग्रहण प्राथमिकता से किया जाए। इसके लिए सभी संबंधित रैयतों की खाता, खेसरा समेत भूमि विवरणी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रभावित रैयतों को भूमि अधिग्रहण का उचित मुआवजा भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा।
वैकल्पिक पथ निर्माण का भी निर्देश
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि स्थानीय ग्रामीणों की तात्कालिक सुविधा को देखते हुए बेलदारी मोड़ से बेलदारी ग्राम होते हुए प्राथमिक विद्यालय मांझी से माफी ग्राम तक लगभग 500 मीटर लंबा और 10 फीट चौड़ा ईंट सोलिंग पथ तत्काल बनाया जाए। इसके लिए जिला परिषद, पंचायत समिति या मनरेगा के तहत निर्माण कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी मांझी को दिया गया।
उप विकास आयुक्त को सौंपा पर्यवेक्षण का जिम्मा
संपर्क पथ के निर्माण और माने–माफी पथ के भूमि अधिग्रहण कार्य का पूर्ण पर्यवेक्षण करने का जिम्मा उप विकास आयुक्त को सौंपा गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण इलाकों में बेहतर संपर्क मार्ग उपलब्ध कराया जाए ताकि स्थानीय लोगों की यातायात सुविधा आसान हो और विकास कार्यों को गति मिले।